मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 मई 2010

90 प्रतिशत से अधिक अंक पर ही डीयू में कॉमर्स में दाखिला संभव

दिल्ली विश्वविद्यालय में हर साल होने वाले नामांकन में कॉमर्स के छात्र-छात्राओं का बोलबाला रहता है। नामांकन में मेरिट भी सभी कोर्स से कॉमर्स का ऊंचा रहता है। डीयू के चुनिंदा कॉलेजों में कामर्स में दाखिला लेना कई छात्र-छात्राओं का सपना रहता है। हालांकि इन कॉलेजों कॉमर्स के लिए मेरिट अधिक हाई जाता है। कुछ नामी कॉलेज में 94 और 95 प्रतिशत कट ऑफ पर ही सीटें भर जाती हैं। कामर्स के छात्र-छात्रों के जुबान पर डीयू में सबसे पहला नाम श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का आता है। जी हां, यह वही कालेज है जहां पर 92-93 फीसदी नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन भी नहीं हो पाता है। बीते साल 2009 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स में दाखिला 94.75 फीसदी पर ही खत्म हो गया था। उसी प्रकार लेडी श्रीराम कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में दाखिला 94.50 फीसदी अंक लाने वाले छात्राओं का ही हुआ था। यही हाल हंसराज कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में देखा गया, जहां दाखिला मेरिट प्रतिशत 94.25 फीसदी रहा था। इसी प्रकार हिंदू कॉलेज में भी बीकॉम ऑनर्स में नामांकन लेने के लिए कट ऑफ लिस्ट बीते साल 94 फीसदी पर अटक गया था। जीसस एंड मैरी कॉलेज में जहां बीकॉम पास में 92.25 फीसदी मेरिट गया था वहीं बीकाम ऑनर्स में नामांकन 93.75 प्रतिशत पर हुआ था। किरोड़ीमल कॉलेज में बीते साल बीकॉम पास में 91.25 और बीकाम ऑनर्स में 93.75 प्रतिशत रहा था। कुछ यही हाल नार्थ कैंपस के प्रतिष्ठित कॉलेज रामजस कॉलेज का भी था। यहां पर बीकॉम पास में नामांकन 91 फीसदी पर हुआ तो बीकॉम ऑनर्स में यह दो फीसदी बढ़कर 93.25 प्रतिशत रहा था। एसजीजीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स में नामांकन 92.50 प्रतिशत पर लिया गया था। एसजीटीबी खालसा कॉलेज में बीकॉम पास में नामांकन का प्रतिशत 92 तक रहा था और बीकॉम ऑनर्स में आधा फीसदी बढ़कर 92.5 फीसदी रहा था। कुछ यही हाल साउथ कैंपस स्थित कुछ कॉलेजों में भी देखने को मिला। 2009 में कट ऑफ लिस्ट देखने से पता चलता है कि यहां के कॉमर्स पढ़ाए जाने वाले कुछ चुनिंदा कालेजों में नार्थ कैंपस के कॉलेजों की तरह स्थिति तो नहीं थी लेकिन इसमें भी कोई ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिला। साउथ कैंपस के वेंकटेश्वरा कॉलेज में बीकॉम पास का नामांकन 91.5 फीसदी पर किया गया था तो वहीं बीकॉम ऑनर्स में दो फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 93.5 फीसदी पर नामांकन किया गया। गार्गी कॉलेज में छात्राओं का नामांकन बीकॉम ऑनर्स के लिए 91.75 फीसदी पर हुआ था। ये कॉलेज ऐसे हैं, जहां कॉमर्स में नामांकन छात्र-छात्राओं साथ उनके अभिभावकों की भी पहली पसंद रहती है।
(दैनिक जागरण,दिल्ली,13.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।