झारखंड में निजी क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोलने के लिए राज्य सरकार ने कसरत तेज कर दी है। राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश में निजी क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोलने के लिए सरकार को कुल संस्थानों/ट्रस्टियो ने विभाग को आवेदन सौंपे हैं। 21 मई को इन संस्थानों के साथ बैठक होगी। ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज खोलने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों व ट्रस्टियों को अनुदान देने का निर्णय लिया है। पिछले माह राज्य सरकार ने एचईसी को रांची तथा सेल को बोकारो में मेडिकल कालेज खोलने के लिए एनओसी प्रदान किया। इन्हें शीघ्र कालेज खोलने की दिशा में कवायद तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, राज्य सरकार झारखंड में निवेश करनेवाली निजी कंपनियों से भी मेडिकल कालेज खोलने के लिए आह्वान करेगी। इसे लेकर निजी कंपनियों के साथ 22 मई को एक बैठक भी बुलाई गई है। इसमें टाटा मोटर्स, सेल, सीसीएल, बीसीसीएल, रूंगटा माइंस, इलेक्ट्रो स्टील कास्टिंग लिमिटेड, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड, आर्सेलर मित्तल आदि कंपनियां भाग लेंगी। बैठक में मेडिकल कालेज खोलने के लिए आनेवाली समस्याओं पर भी चर्चा होगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया ने पहली बार मेडिकल कालेज खोलने के लिए कंपनियों को भी अनुमति दी है। पूर्व में सिर्फ ट्रस्टियों को ही मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति दी जाती थी। साथ ही अब आवश्यक जमीन को घटाकर बीस एकड़ कर दिया गया है।
(दैनिक जागरण,रांची,13.5.2010)
(दैनिक जागरण,रांची,13.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।