मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2011

100 फीसदी कट ऑफ के विरोध में डीयू में प्रदर्शन

डीयू में 100 फीसदी कट ऑफ के विरोध में छात्र संगठनों ने शनिवार को नॉर्थ कैंपस में प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथों में नारे लिखे बैनर ले रखे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसआरसीसी कॉलेज परिसर में ही 100 फीसदी कट ऑफ के विरोध में नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रोहित चहल ने डीयू की पहली कट ऑफ को अप्रत्याशित बताते हुए डीयू से नए कॉलेज खोलने की मांग की। डूसू अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कट ऑफ को डीयू की मनमानी करार दिया। सचिव नीतू डबास ने कहा कि 100 फीसदी कट ऑफ से छात्रों पर अभिभावकों का अतिरिक्त दबाव पडे़गा। अंकों के खेल में छात्रों का सर्वागीण विकास कैसे होगा। उधर डीयू की आर्ट फैकल्टी से ऑल इंडिया स्टूडेंट वेलफेयर (आइसा) ने 100 फीसदी कट ऑफ और ओबीसी कोटे के तहत कॉलेजों में हो रहे भेदभाव पर प्रदर्शन किया। छात्र आर्ट फैकल्टी से होते हुए डीन स्टूडेंट कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीयू प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी। आइसा महासचिव रवि राय ने बताया कि डीयू की कट ऑफ देखकर जहां छात्र और अभिभावक तनाव में हैं, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ कट ऑफ में भेदभाव किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि ओबीसी छात्रों को सामान्य छात्रों से 10 फीसदी की छूट दी जाए। लेकिन डीयू के कॉलेजों की कट ऑफ में सामान्य श्रेणी के छात्रों और ओबीसी छात्रों के बीच 2 से 3 फीसदी का ही अंतर है। छात्रों ने कहा कि डीयू प्रशासन समस्या निदान की दिशा में कुछ नहीं करेगा तो वह न्यायालय जाएंगे(दैनिक जागरण,दिल्ली,19.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।