मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जून 2011

महाराष्ट्रःऐडमिशन के लिए 10 जुलाई को सीईटी

कंसोर्टियम ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन ने (सी.ओ.एम.ई.) राज्य में स्थित 52 मैनेजमेंट कॉलेजों में ऐडमिशन लेने हेतु सी.ई.टी. का आयोजन किया है। इसकी परीक्षा 10 जुलाई को होगी। कंसोर्टियम ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन की एक्जेक्यूटिव प्रेजिडेंट डॉक्टर अपूर्व पालकर ने यह जानकारी दी। इस दौरान संस्था के वाइस प्रेजिडेंट डॉक्टर डी. वाय. पाटील भी मौजूद थे।

पालकर के मुताबिक कंसोर्टियम ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन द्वारा मुंबई, पुणे और राज्य के अन्य भागों में स्थित 52 मैनेजमेंट कॉलेजों में ऐडमिशन के लिए पहली बार कामन एंट्रेंस टेस्ट (सी.ई.टी) का आयोजन किया गया है, जिससे तमाम छात्रों को अलग-अलग जगह जाकर अनेकों फार्म भरने से मुक्ति मिलेगी। पालकर ने बताया कि ए.आई.सी.टी. की गाइड लाइन के मुताबिक किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएशन करने वाले और 50 फीसदी और उससे ऊपर मार्क्स पाने वाले देश भर के छात्र तथा जिन्होंने कैट, मैट, जैट, ए.टी.एम.ए., जे.एम.ई.टी., एम.एच.सी.ई.टी. तथा राज्यस्तरीय सी.ई.टी. परीक्षा नहीं दी है, वे सभी सीओएमई के सीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जुलाई है। लिखित परीक्षा 10 जुलाई को होगी, जिसके बाद उसी दिन छात्रों का मुंबई और पुणे के विभिन्न केंद्रों पर ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा। सीईएटी का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। छात्र http://www.comeassociation.org/inde&.htm पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। सीईएटी के बाद कंसोर्टियम ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन से जुड़े सभी कॉलेजों में ऐडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत मेरिट के आधार पर होगी और फाइनल मेरिट लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी(नवभारत टाइम्स,ठाणे,25.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।