मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

यूपीःबीएड की वाषिर्क परीक्षाएं 18 जुलाई से

लखनऊ विविद्यालय व सम्बद्ध बीएड महाविद्यालयों के छात्रों की वाषिर्क परीक्षाएं 18 जुलाई से करायी जाएंगी। विविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड तीनों काउंसलिंग से दाखिला लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की परीक्षाएं एक साथ कराने के लिए एक महीने बाद बीएड की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। उधर छात्रों की संख्या को लेकर खुद परीक्षा विभाग के अफसर ऊहापोह में हैं और उन्होंने बीएड प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक व सह समन्वयक से काउंसलिंग से भरी गयी सीटों का ब्योरा मांगा है, ताकि महाविद्यालयों से आने वाले परीक्षा फार्मो का प्रवेश की सूची से मिलान कराया जा सके। विविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशवीर त्यागी ने बताया कि शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष की ओर से 18 जुलाई से बीएड की वाषिर्क परीक्षाएं कराने का प्रस्ताव आया है। इस पर अंतिम निर्णय कुलपति प्रो. मनोज कुमार मिश्र के साथ मंतण्रा के बाद लिया जाएगा। शिक्षा संकाय एनसीटीई के मानकों के मुताबिक 210 दिन की कक्षाएं 15 जुलाई को पूरी हो जाएंगी। इसके तीन दिनों बाद ही परीक्षा कराने का प्रस्ताव शिक्षा संकाय ने कर दिया है। उधर पहली काउंसलिंग से प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को दो महीने से परीक्षा का इंतजार है। इनकी 210 दिनों की कक्षाएं मई में ही पूरी हो गयी थीं। विविद्यालय के परीक्षा विभाग के अधिकारी महाविद्यालयों में हुए प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति में है। सूत्रों का कहना है कि कुछ महाविद्यालयों ने 35 सीटें ही काउंसलिंग से भरी थीं, ऐसे में बची सीटों पर प्रवेश बाद में हुए हैं। यह दाखिले किस तरीके से किये गये हैं, इसकी जानकारी महाविद्यालयों से मांगी जाएगी। परीक्षा विभाग ने बीएड के महाविद्यालयों को भी पत्र जारी कर 210 दिनों की पढ़ाई का ब्योरा मांगा है। बीएड में 2010-11 में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों के परीक्षा फार्म तो जमा करा लिए गये हैं, लेकिन अब छात्रों की अर्हता और एनसीटीई के मानकों को लेकर नौबत ऊहापोह की आ गयी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।