मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जून 2011

पहली कट-ऑफ लिस्ट के बेस पर एडमिशन 20 तक

फर्स्ट कट ऑफ के एडमिशन 16, 17, 18 और 20 जून को होंगे। मॉर्निंग कॉलेजों में दोपहर 1 बजे तक फीस जमा होगी और ईवनिंग कॉलजों में शाम 4 से 7 बजे तक फीस जमा कराई जा सकती है। र्फस्ट कम र्फस्ट सर्व का नियम लागू नहीं है।

फर्स्ट कट ऑफ के आधार पर जो भी योग्य स्टूडेंट्स हैं, वे इन चार दिनों में से किसी भी दिन जाकर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। कोई कॉलेज सीटें फुल होने की बात कहकर स्टूडेंट्स को एडमिशन से मना नहीं कर सकता। अगर स्टूडेंट्स को कोई परेशानी आती है तो वे नॉर्थ कैंपस में डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस और साउथ कैंपस में डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

ग्रैजुएशन लेवल पर कॉलेजों में सीटों की संख्या करीब 54,000 है। इस बार 5 कट ऑफ लिस्ट जारी होंगी इसलिए स्टूडेंट्स को आने वाली कट ऑफ लिस्टों को लेकर भी उम्मीद रखनी चाहिए। स्टूडेंट्स को फीस जमा कराने के लिए भी एक एक्स्ट्रा दिन मिल रहा है। पिछले साल तक एक कट ऑफ के आधार पर तीन दिन फीस जमा होती थी और इस बार स्टूडेंट्स को फीस जमा कराने के लिए चार दिन का समय मिलेगा।


अलग - अलग कैटिगरी की सीटें 

- जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए सीटें (50.5 पर्सेंट ) : 27,270 

- ओबीसी कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए सीटें (27 पर्सेंट ) : 14,580 

- एससी - एसटी कैटिगरी के स्टूडेंट्स की सीटें (22.5 पर्सेंट ): 12,150 

- डिसेबल्ड कैटिगरी के स्टूडेंट्स के लिए सीटें (3 पर्सेंट ) :1,620 

चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट 

- 12 वीं क्लास की ओरिजनल मार्कशीट 

- 10 वीं क्लास का सटिर्फिकेट 

- प्रोविजिनल / कैरेक्टर सटिर्फिकेट ( जिस स्कूल से 12 वीं पास की है ) 

- दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स को ट्रांसफर सटिर्फिकेट लाना होगा 

- 6 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

- फीस ( कॉलेजों की फीस 5,000 से लेकर 10,000 तक है ) 

- इन सभी डॉक्युमेंट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भी अपने साथ लेकर जाएं 

- रिजर्व कैटिगरी के स्टूडेंट्स अपना कॉस्ट सटिर्फिकेट लेकर जाएं 

बाकी कट ऑफ का शेडयूल 

दूसरी कट ऑफ : 21 जून 

फीस जमा : 22- 25 जून 

तीसरी कट ऑफ : 27 जून 

फीस जमा : 28 जून से 1 जुलाई 

चौथी कट ऑफ : 2 जुलाई 

फीस जमा : 4-7 जुलाई 

पांचवीं कट ऑफ : 8 जुलाई 

फीस जमा : 9- 13 जुलाई ( संडे को छोड़कर ) 

एससी - एसटी की फर्स्ट कट ऑफ 

कट ऑफ : 15 जून दोपहर 2 बजे 

प्रोविजनल एडमिशन स्लिप मिलेगी आर्ट फैकल्टी से व एडमिशन डेट : 16- 20 जून ( संडे को छोड़कर ) 

फिजिकल हैंडिकेप कैटिगरी की र्फस्ट कट ऑफ 

प्रोविजनल एडमिशन स्लिप मिलेगी डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस , नॉर्थ कैंपस व एडमिशन डेट : 16-20 जून ( संडे को छोड़कर ) (नवभारत टाइम्स,दिल्ली,15.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।