मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

डीयूःदूसरी कट ऑफ में .25 से 15 फीसद तक का डाउनफॉल

दिल्ली विविद्यालय सेकेंड कट ऑफ सूची में जहां कई टॉप कॉलेजों के बीकॉम ऑनर्स व अर्थशास्त्र ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड लग गया है, वहीं साइंस कोर्सेज में फिजिक्स व केमिस्ट्री कॉलेजों ने नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। डीयू की दूसरी कट ऑफ सूची में कला व कॉमर्स कोर्सेज में .25 से 15 फीसद तक की गिरावट की गई है, वहीं साइंस के कट ऑफ में 1 से 6 फीसद की गिरावट की गई है। रोचक बात यह है कि मोतीलाल नेहरु कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में गिरावट की जगह कट ऑफ में 8 फीसद का इजाफा कर 65 फीसद से इसे 73 फीसद कर दिया है। डीयू द्वारा सोमवार को जारी कट ऑफ सूची के बाद कॉलेजों में 22 से 25 जून तक दाखिले होंगे। डीयू द्वारा जारी कट ऑफ सूची में लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में .25 फीसद की गिरावट कर इसे 92.75 फीसद, बीकॉम में 1.25 फीसद की गिरावट कर 95.75 फीसद और बीकॉम ऑनर्स में 1 फीसद की गिरावट 96 फीसद कर दिया है। डीयू के श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज ने पंजाबी ऑनर्स में 15 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ 60 से 45 फीसद कर दिया है। जाकिर हुसैन कॉलेज ने बीए प्रोग्राम के कट ऑफ 14 फीसद की गिरावट कर इसे 64 फीसद से 50 फीसद कर दिया है। दौलतराम कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 2 फीसद की गिरावट कर 84 फीसद करते हुए बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और अर्थशास्त्र ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। इसी प्रकार गार्गी कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में नो एंट्री का बोर्ड लगाया है। हंसराज कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में किसी तरह का फेरबदल न करते हुए अर्थशास्त्र ऑनर्स में .5 फीसद की गिरावट कर इसे 95.5 फीसद किया है। हिन्दू कॉलेज ने बीकॉम व अर्थशास्त्र ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। आईपी कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 4 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ 77 फीसद किया है, जबकि बीकॉम ऑनर्स में .5 फीसद की गिरावट कर अर्थशास्त्र ऑनर्स में नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। जीसस एंड मेरी कॉलेज ने बीकॉम में .75 की गिरावट कर बीकॉम ऑनर्स व ईको ऑनर्स में दाखिले बंद कर दिए हैं। किरोड़ीमल कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में दाखिले बंद कर बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में 1.5 फीसद की गिरावट की है, जबकि ईको ऑनर्स में 2.5 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ को 90.75 फीसद किया है। एलएसआर कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में 1.25 फीसद की गिरावट कर से 95.75 फीसद कर दिया है ईको ऑनर्स में 1 फीसद कर इसे 96 फीसद कर दिया है। मिरांडा हाउस में बीए प्रोग्राम व ईको ऑनर्स में नो एंट्री को बोर्ड लगा दिया गया है। रामलाल आनंद कॉलेज में बीए प्रोग्राम में 10 फीसद की गिरावट कर इसे 80 से 70 फीसद कर दिया है। रामजस कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 9 फीसद की गिरावट कर इसे 79 फीसद कर दिया है। जबकि बीकॉम व ईको ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। साउथ कैम्पस के श्री वेंकटेरा कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 2 और बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स में 1.5 फीसद तक की गिरावट की है। वहीं साइंस कोर्सेज की बात करें तो ज्यादातर कॉलेजो ने फिजिक्स व केमिस्ट्री ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड का लगा दिया है। गार्गी कॉलेज व हंसराज कॉलेज ने फिजिक्स ऑनर्स में एक-एक फीसद की गिरावट की है, जबकि स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने बॉटेनी ऑनर्स में 6 फीसद की गिरावट की है। जबकि नार्थ कैम्पस खालसा कॉलेज ने भी केमिस्ट्री ऑनर्स में 6 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ 84 फीसद कर दिया है। दयाल सिंह कॉलेज ने केमिस्ट्री, हिन्दू कॉलेज ने बॉटेनी ऑनर्स, जानकी देवी कॉलेज व केशव महाविद्यालय ने फिजिक्स ऑनर्स, केएमसी, मिरांडा हाउस, रामजस व मैत्रीय ने फिजिक्स व केमिस्ट्री ऑनर्स में नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है, वहीं श्री वेंकटेरा कॉलेज ने केमिस्ट्री ऑनर्स में हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,21.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।