मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

जलपाईगुड़ीः25 साल बाद मिली उच्च माध्यमिक की मंजूरी

आखिर में 25 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद जलपाईगुड़ी मारवाड़ी बालिका विद्यालय को हायर सेंकेड्री की मान्यता मिली। इससे विद्यालय के शिक्षक वर्ग के अलावा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में खुशी छाई हुई है। इस तरह से अब विद्यालय का नाम भी जलपाईगुड़ी मारवाड़ी बालिका विद्यालय से मारवाड़ी बालिका हिन्दी मीडियम हायर सेकेंड्री स्कूल पड़ गया। शुक्रवार को स्कूल की प्रधानाध्यापिका लक्खी बागची ने बताया कि मारवाड़ी समुदाय की दान की हुई जमीन पर स्कूल चल रहा है। विद्यालय की स्थापना 1986 में की गई थी। लेकिन अब जाकर इसे उच्च माध्यमिक की मान्यता मिली। यह अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की चेष्टा से संभव हुआ है। इनके योगदान को हम नहीं भूला सकेंगे। विद्यालय के शिक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह और उषा श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के हायर सेकेंड्री में उत्क्रमित होने पर हमें अपार हर्ष हो रहा है। पहले माध्यमिक उत्तीर्ण होने के बाद ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने में भारी परेशानी होती थी। खासतौर से माध्यम को लेकर छात्राओं को समस्या होती थी। कारण कि शहर में अन्य कोई उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है। अब इस बार 11 वीं कक्षा में 275 छात्राएं हिन्दी माध्यम से शिक्षा ले पाएंगी। शुरू में एचएस में राजनीति विज्ञान, इतिहास और दर्शन शास्त्र की पढ़ाई होगी। आविप की डुवार्स-तराई आंचलिक कमेटी के अध्यक्ष जॉन बारला ने कहा कि हमें यह जानकर बेहद खुशी हो रही है कि स्कूल हायर सेकेंड्री हो गया है। हमारा प्रयास होगा कि जितने भी हिन्दी माध्यम के विद्यालय हैं उनके विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा हिन्दी माध्यम से प्राप्त कर सकें। सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि हम स्कूल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे(दैनिक जागरण,जलपाईगुड़ी,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।