मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

रेलकर्मियों के भत्तों में 25 फीसद की बढ़ोतरी

बढ़ती महंगाई के दौर में रेल परिचालन से सीधे जुड़े रेलकर्मियों के विभिन्न भत्तों में 25 फीसद बढ़ोतरी हुई है। रेलवे के फ्रंटलाइन लाइन स्टाफ को यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ता 51 फीसद तक पहुंचने के साथ ही स्वत: लागू हो गया है। चूंकि इसकी व्यवस्था छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते समय गई थी, इसलिए रेलवे बोर्ड ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये हैं। छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, विभिन्न कोटि के रेलकर्मियों के विभिन्न भत्तों की दरों को दोगुना किया गया था। आयोग ने इस संबंध में सिफारिश करते समय यह भी सिफारिश की थी कि महंगाई भत्ता बढ़ते-बढ़ते 50 फीसद तक बढ़ जाएगा तब इन भत्तों की दरों में 25 फीसद की वृद्धि की जाएगी। लिहाजा अब महंगाई भत्ते की दर बढ़कर 51 फीसद हो जाने के बाद विभिन्न भत्तों की दर में संशोधन करने के मामले पर रेलवे बोर्ड द्वारा विचार किया। अब एक जनवरी 2011 से महंगाई भत्ता 50 फीसद तक बढ़ जाने के साथ ही रेलकर्मियों के विभिन्न भत्तों की दरों में 25 फीसद की वृद्धि कर दी गई है। रेलवे बोर्ड के इस आदेश के साथ ही रेलकर्मियों को राष्ट्रीय अवकाश भत्ता, रेलवे समपारों पर कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले गेटकीपरों को विशेष भत्ता, नर्सिग कर्मचारियों को मिलने वाले नर्सिग भत्ते, वर्दी भत्ते और धुलाई भत्ते की दरें बढ़कर मिलने लगेंगी। इनके अलावा, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक, स्टेशनों के प्रभारी वाणिज्य कर्मचारी, लाइब्रेरी का कार्य करने वाले अध्यापक, स्टेशनों के उद्घोषक, वाणिज्य क्लर्क, टिकट संग्राहक, गाड़ी अधीक्षक, उप गाड़ी अधीक्षक (राजधानी एक्सप्रेस), मुख्यालय पर फ्लाइंग स्क्वॉयड में कार्य करने वाले मुख्य टिकट निरीक्षक और चल टिकट परीक्षक, कुक, कुक मेट को मिलने विशेष भत्ते की दरों में वृद्धि होकर मिलेगी। इसका लाभ उन अधिकारियों को भी मिलेगा जिन्हें हिन्दी कामकाज का प्रशासनिक कार्य सौंपा गया है। चिकित्सा अधिकारियों को मिलने वाले स्नातकोत्तर भत्ता एवं वाषिर्क भत्ता, हेल्पर ग्रेड, तकनीशियन ग्रेड इंजीनियरिंग आदि की विशेष भत्ते संशोधित होंगी(विनोद श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।