मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

देहरादूनःप्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना 27 को

विशिष्ट बीटीसी के आठ हजार पदों पर पूर्व शासनादेश के अनुसार विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार 27 जून को गांधी पार्क में धरना देंगे। इस दौरान सरकार के रवैए के खिलाफ संगठन उग्र आंदोलन की आगामी रणनीति तय करेगा। अपनी मांगों को लेकर बीएड/बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के सदस्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं। बीएड/बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी ने कहा कि मांग को लेकर संगठन पिछले 59 दिनों से विधानसभा के समक्ष आंदोलन कर रहा है परंतु सरकार बेरोजगार प्रशिक्षितों को लेकर उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन टीईटी की बाध्यता थोप रही है। संगठन सरकार के इस सौतेले व्यवहार के आहत है। अपनी आवाज सरकार द्वार पहुंचाने के लिए संगठन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर रहा है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।