मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जून 2011

हिमाचलःइंजीनियरिंग और बी.फार्मा काउंसलिंग के लिए 30 तक भर सकेंगे फार्म

इंजीनियरिंग और बी.फार्मेसी डिग्री कोर्स में 2011-12 में प्रथम और द्वितीय वर्ष में दाखिला के लिए सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज में कांउसलिंग के लिए प्रोस्पेक्टस मिलने लगे हैं। यह जानकारी तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार राखिल काहलों ने दी।


प्रोस्पेक्टस प्रदेश तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर, आईटीआई शिमला, रामपुर, रिकांगपिओ, सोलन, नालागढ़, नाहन, पौंटासाहिब, बिलासपुर, मंडी, शमशी, शाहपुर, ऊना, पालमपुर और पॉलीटेक्निक कॉलेज कांगड़ा, अंबोटा, चंबा, बनीखेत से लिए जा सकते हैं। इच्छुक निर्धारित प्रपत्र भर कर प्रिंसिपल जेएन इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर को 30 जून तक भेजे जा सकते हैं। 


काउंसलिंग का प्रथम चरण बीई/बी-टेक कोर्स के लिए 11 से 22 जुलाई तक तथा दूसरा चरण 4 से 11 अगस्त तक होगा। बी-फार्मेसी के लिए कांउसलिंग प्रथम में 5 से 9 जुलाई तथा दूसरे चरण में 25 से 27 जुलाई तक होगी(दैनिक भास्कर,हमीरपुर,24.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।