मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2011

बिहार में 34 पॉलिटेक्निक खुलेंगे

विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री गौतम सिंह ने डिप्लोमा फाइनल का परीक्षाफल जारी करते हुए कहा कि सूबे में 34 नये पॉलिटेक्निक खुलेंगे. पॉलिटेक्निक विहीन 28 जिलों में एक-एक पॉलिटेक्निक खोलने के साथ ही छह पिछड़े जिलों में छह अतिरिक्त कॉलेज खोले जायेंगे.

अधिकतर पॉलिटेक्निक के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है. पॉलिटेक्निक के लिए पांच एकड़ जमीन देनेवाले के नाम पर पॉलिटेक्निक का नाम होगा.

अब तक छह लोगों ने अपनी जमीन उपलब्ध करायी है. शिवहर, वैशाली व सीतामढ़ी में जमीन दान का प्रस्ताव मिला है. नालंदा, लखीसराय, रोहतास, कटिहार, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में जमीन राजस्व विभाग से हस्तांतरित कर दी गयी है(प्रभात खबर,पटना,22.6.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।