मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

यूपीः35 फीसद अभ्यर्थियों ने पीसीएस(प्री) परीक्षा छोड़ी

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। परीक्षा में 65 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया। केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन के अधिकारियों सहित ड्यूटी पर लगाये गये अन्य अधिकारी चक्कर लगाते रहे। परीक्षा के बाद उत्तर पत्रक को इलाहाबाद स्थित लोक सेवा आयोग के कार्यालय भेज दिया गया है। परीक्षा के नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि पीसीएस प्री की यह परीक्षा जिले के 35 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इसमें 19114 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न हुई। इसमें पहली पॉली प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। इसमें वैकल्पिक विषय की परीक्षा ली गयी। इसी तरह सामान्य अध्ययन की परीक्षा दूसरी पॉली में अपराह्न 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शान्तिपूर्ण निपटाने के लिए पर्यवेक्षक, समन्वयी पर्यवेक्षक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, निरीक्षण पर्यवेक्षक, परीक्षा सहायक, अतिरिक्त पर्यवेक्षक, नोडल अधिकारी व परीक्षा सहायक नियुक्त किये गये थे। लोक सेवा आयोग के अनुसचिव राधेलाल ने बताया कि दोनों पॉलियों की परीक्षा में 65 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 19114 परीक्षार्थियों में 12256 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और शेष ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के बाद दोनों पॉली के उत्तर पत्रकों को इलाहाबाद स्थित आयोग के मुख्यालय भेज दिया गया है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।