मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

डीयूःस्टीफंस की कट ऑफ 5% तक बढ़ी

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पहली कट ऑफ 0.5 से 5 पर्सेंट तक हाई रही है। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की कट ऑफ में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। मसलन, मैथ्स ऑनर्स कोर्स में ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट के साथ 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स की कट ऑफ 5 पर्सेंट बढ़कर 90 तक पहुंच गई है। हालांकि हर साल की तरह इस बार भी कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को एडमिशन में मुश्किल होगी क्योंकि उनके लिए ओवरऑल कट ऑफ सबसे हाई है। मैथ्स ऑनर्स में कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 95 पर्सेंट पर एडमिशन मिलेगा।

स्टीफंस में कॉमर्स कोसेर्ज नहीं हैं और दूसरे कोसेर्ज में कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ इस बार भी साइंस व ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से ऊपर है। कॉलेज में 420 सीटों के लिए 21,000 से भी अधिक ऐप्लीकेशन आई हैं। इस कट ऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू प्रोसेस से गुजरना होगा और उसके बाद फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी।

सबसे पॉपुलर कोर्स इकनॉमिक्स ऑनर्स में साइंस स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ में 1.25 की बढ़ोतरी की गई है और इसे 96.50 पर रखा गया है, जबकि इस कोर्स में कॉमर्स के स्टूडेंट्स की कट ऑफ 97.50 और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 96 है। मैथ्स ऑनर्स में साइंस स्टूडेंट्स की कट ऑफ डेढ़ पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 95 है, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 5 प्रतिशत बढ़कर 90 हो गई है। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम की कट ऑफ 1 पर्सेंट के इजाफे के साथ 95 है।


जनरल कैटिगरी में साइंस स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश ऑनर्स की कट ऑफ 94.50 पर्सेंट रही है, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को इंग्लिश ऑनर्स में 97 पर्सेंट व आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 94.50 पर्सेंट पर एडमिशन मिलेगा। हिस्ट्री ऑनर्स में साइंस के स्टूडेंट्स को पिछले साल की तरह ही 95 पर्सेंट पर एडमिशन मिलेगा जबकि आर्ट स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ में 3.50 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है। 

बीए प्रोग्राम में साइंस स्टूडेंट्स को 92 और कॉमर्स स्टूडेंट्स को 95 पर्सेंट पर एडमिशन मिल सकता है। फिजिक्स ऑनर्स की कट ऑफ एक पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 95.33 पर्सेंट रही है। बीएससी प्रोग्राम विद कंप्यूटर साइंस की कट ऑफ 92 है। इस कट ऑफ लिस्ट में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। केमिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ में 0.33 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है। संस्कृत ऑनर्स में जनरल कैटिगरी के सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 65 पर्सेंट पर एडमिशन मिल सकता है। इस कोर्स की कट ऑफ में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है। 

जनरल कैटिगरी की कट ऑफ लिस्ट 

Economics (Hons.) 
(85% in Maths for the General Candidates) 
Science 96.50 % 
Commerce 97.50 % 
Humanities 96.00 % 

History (Hons.) 
Science 95 % 
Commerce 95 % 
Humanities 91.50 % 

English (Hons.) 
85% in Elective English 
90% in Core English 
Science 94.50 % 
Commerce 97 % 
Humanities 94.5 % 

Philosophy (Hons.) 
Science 84 % 
Commerce 96 % 
Humanities 83 % 

B.A. Programme 
Science 92 % 
Commerce 95 % 
Humanities 88 % 

Mathematics (Hons.) 
(Include Maths in BFS) 
Science 95.00 % 
Commerce 95 % 
Humanities 90 % 

Physics (Hons.) 95.33 % PCM 

Chemistry (Hons.) 93.00 % PCM 

B.Sc. Programme 
with Computer Science 92.00 % PCM 


B.Sc. Programme 
with Chemistry 88.00% PCM 
(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,16.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।