मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

लखनऊ विश्वविद्यालयएमबीए : जनरल कटेगरी की खाली रह गयीं 59 सीटें

लखनऊ विविद्यालय में एमबीए से जुड़े 11 कोर्स की सीटों पर प्रवेश के दूसरे दिन सामान्य श्रेणी की काउंसलिंग खत्म हो गयी, लेकिन 59 सीटें खाली रह गयी हैं। एमबीए एग्री बिजनेस में एक भी प्रवेश नहीं हुआ और रूरल डेवलपमेंट में सिर्फ एक छात्र ने ही दिलचस्पी दिखायी। इसकी वजह एमबीए की फीस में भारी इजाफा होना है। सूत्रों का कहना है कि दो दिनों में एमबीए के 9 कोर्स को मिलाकर 271 दाखिले ही हो सके हैं, जबकि सामान्य श्रेणी की 330 सीटें भरी जानी थीं। विविद्यालय में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की एमबीए की काउंसलिंग गुरुवार को द्वितीय परिसर में सुबह नौ बजे से होगी। सूत्रों का कहना है कि विविद्यालय में एमबीए की फीस पूर्व में काफी कम थी, इसको बढ़ाकर 55 से 80 हजार के बीच कर दिया गया है। इसके चलते दो दिनों की कवायद के बाद जैसेतै से 271 सीटें भर पायी हैं और दो कोर्स की 59 सीटें खाली रह गयी हैं। अभी अनुसूचित जाति व जनजाति की सीटों के बाद ओबीसी की सीटें भरने के बाद ही सही स्थिति पता चल सकेगी। सूत्रों का कहना है कि एमबीए की काउंसलिंग के अंतिम 25 जून को सभी प्रतीक्षा सूची के छात्रों को प्रवेश के लिए मौका दिया जाएगा, ताकि रिक्ट सीटों को भरा जा सके। पिछले प्लेसमेंट के फेर में 90 छात्र-छात्राओं की नौकरी फंसी है, इसकी वजह से एमबीए की सीटों को भरने में काफी मुश्किल हो रही है। हालांकि विविद्यालय के अधिकारियों को अभी भी उम्मीद है कि एमबीए के सभी कोर्स की सीटें भर जाएंगी और पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छे छात्रों ने विविद्यालय में प्रवेश लिए है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।