मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जून 2011

सीबीएसई प्रोफिशिएंसी टेस्ट 678 केंद्रों पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं कक्षा के लिए होने वाले प्रोफीशियंसी टेस्ट देशभर के ६७८ केंद्रों पर होगा। टेस्ट में हिस्सा लेने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट में टेस्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी दे दी है।

दसवीं के छात्रों का प्रोफीशियंसी टेस्ट ४ जुलाई से शुरू हो रहे हैं। ४ जुलाई को छात्रों को गणित, ५ को हिंदी, ६ को विज्ञान, ७ को सामाजिक विज्ञान और ८ को अंग्रजी का पेपर है। इस टेस्ट का प्रश्नपत्र १०० अंकों का होगा। टेस्ट सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक होंगे।


पेपर में मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न होंगे। टेस्ट से संबंधित सभी जरूरी दिशा-निर्देश, सैम्पल प्रश्न, व सूचना सीबीएसई की वेबसाइट में दी हुई है। टेस्ट में बैठने के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी करेगा जो कि स्कूल में भेज दिया जाएगा। छात्रों को दसवीं बोर्ड के रोलनंबरर ही दिए जाएंगे। टेस्ट नौवीं और दसवीं कक्षा के सिलेबस के आधार पर होगा। सभी परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक होंगे जो कि पूरी परीक्षा पर नियंत्रण रखेंगे(नई दुनिया,दिल्ली,28.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।