मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

डीयूःकेट की दूसरी कटऑफ 80 फीसद तक

केट परीक्षा के तहत बीए ऑनर्स में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ सूची में सामान्य वर्ग में जहां .55 से 10 फीसद की गिरावट हुई है, वहीं ओबीसी वर्ग में 1 से 12 फीसद की गिरावट हुई है। 21 कॉलेजों के लिए सोमवार को बीए अंग्रेजी ऑनर्स के लिए आयोजित केट परीक्षा की दूसरी कट ऑफ सूची जारी कर दी गई है। जारी कट ऑफ में सामान्य वर्ग में कट ऑफ में 10 फीसद की गिरावट कर 65 से 55 फीसद कर दिया है। इसी प्रकार जाकिर हुसैन सांध्य ने ओबीसी की कट ऑफ में 12 फीसद की गिरावट कर 59 फीसद से गिराकर 47 फीसद कर दिया है। इस प्रकार सामान्य वर्ग में भारती और देशबंधु कॉलेजों ने कट ऑफ में किसी तरह की गिरावट नहीं की है। डीसीएसी कॉलेज ने दूसरी कट ऑफ 73 फीसद, हिन्दू कॉलेज ने 80 फीसद, आईपी कॉलेज ने 70 फीसद, कमला नेहरु कॉलेज ने 69.68 फीसद, लेडी श्रीराम कॉलेज ने 77.45 फीसद, महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने 63 फीसद, मिरांडा हाउस ने 74.5 फीसद, सत्यवती कॉलेज सांध्य ने 55 फीसद कट ऑफ जारी किया है। इसी प्रकार शहीद भगतंिसंह कॉलेज ने 69 फीसद, शिवाजी कॉलेज ने 62 फीसद, श्यामलाल कॉलेज ने 59 फीसद, एसपीएम कॉलेज ने 64 फीसद, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने 58 फीसद, जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य 57 फीसद, किरोड़ीमल कॉलेज 75.5 फीसद, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने 68 फीसद, राजधानी कॉलेज ने 66 फीसद और विवेकानंद कॉलेज ने 62 फीसद कट ऑफ किया है। इन कालेजों ने कट ऑफ में अलग-अलग गिरावट की है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,21.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।