मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

आईपीयू में विदेशी छात्रों के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 8 जुलाई

कश्मीरी गेट के अस्थाई कैम्पस से द्वारका के नए कैम्पस पहुंचे गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विवि (आईपीयू) में विदेशी छात्रों का टोटा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि विदेशी छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

विवि में डॉयरेक्टर इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो.अनु सिंह लॉथर के मुताबिक अभी तक की आवेदन प्रक्रिया के तहत 122 विदेशी छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमंे 46 छात्र अकेले एमबीए प्रोग्राम के लिए हैं।

बीएससी नर्सिग, बीबीए, एमटेक (सीएसई), बीटेक/ एमटेक (सीएसई) डच्यूल डिग्री आदि पाठच्यक्रमों के लिए भी विदेशी छात्रों ने आवदेन किया है। अभी तक हुए आवेदन में नेपाल, बांगलादेश, कनाडा, अफगानिस्तान, मंगोलिया, तिब्बत, जर्मनी, ईराक, नाइजीरिया, रशिया, भूटा आदि के नाम शामिल हैं। अब तक इस साल 122 आवेदन आए हैं। बीते साल यह आंकड़ा 248 था(दैनिक भास्कर,दिल्ली,29.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।