मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

यूपीःपालीटेक्निक में एक नम्बर पाकर भी हो गया चयन

पालीटेक्निक में एक नम्बर पाने वाले अभ्यर्थियों का भी चयन हो गया। इस श्रेणी के लिए सामान्य वर्ग की छात्राओं से लेकर सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को तरजीह दी गयी, सिर्फ सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए ही न्यूनतम 45 अंकों का कटआफ रखा गया था। पालीटेक्निक की ग्रुप ए की परीक्षा में शामिल करीब 4744 छात्राएं तो एक अंक भी नहीं हासिल कर सकी और प्रवेश परीक्षा में असफल घोषित कर दी गयी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 15 फीसद का कटआफ रखा गया था। तीन सौ अंक की प्रवेश परीक्षा का मूल्यांकन ऋणात्मक था। न्यूनतम 45 अंक लाने वाले छात्रों को अर्ह घोषित किया गया है। सामान्य वर्ग की छात्राओं के साथ अनुसूचित जाति की छात्र-छात्राएं, ओबीसी और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के आरक्षित कोटा भरने के लिए एक-एक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को भी चयनित घोषित कर दिया गया है। सामान्य वर्ग के बालक वर्ग में 44 अंक पाने वालों को फेल कर दिया गया। नतीजतन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य वर्ग के 96241 अभ्यर्थियों में सिर्फ 29648 अभ्यर्थी ही प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके हैं, इनमें भी 8325 सामान्य वर्ग की छात्राएं शामिल हैं। पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद में ए ग्रुप की परीक्षा में शामिल होने वाले 3.88 लाख अभ्यर्थियों में सिर्फ 29939 छात्राएं थीं, इनमें 4744 छात्राएं प्रवेश परीक्षा से ही बाहर हो गयी हैं। प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक 14417 छात्राएं अन्य पिछड़ा वर्ग की शामिल हुई थीं, इनमें 12252 छात्राएं सफल रही हैं। अनुसूचित जाति में 5596 छात्राओं में 4169 छात्राएं सफल रही। एसटी की 190 में 149 तथा सामान्य श्रेणी में 9736 में 8324 छात्राएं उत्तीर्ण हो सकी हैं। इस बार ओबीसी में सर्वाधिक 172972 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, जबकि एससी में 67820 तथा एसटी में 2149 अभ्यर्थी कामयाब घोषित हुए हैं(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,16.6.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।