मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

एलोपैथ डॉक्टरों की डिग्री का ऑनलाइन पंजीकरण सितम्बर से

एलोपैथ डॉक्टरों की एमबीबीएस, एमडी, एमएस समेत अन्य उच्च शिक्षा की डिग्रियों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। इसकी शुरुआत सितम्बर माह से होगी। इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। एक निजी एजेंसी कार्य करेगी। दिल्ली सरकार की स्वायत्त संस्था दिल्ली मेडिकल काउंसिल(डीएमसी) ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज स्थित डीएमसी मुख्यालय में केंद्र स्थापित किया है। डीएमसी रिकार्ड में इस समय राजधानी में करीब 29 हजार 789 एलोपैथ डॉक्टर पंजीकृत हैं। इन्हें हर तीन साल के बाद या फिर एमबीबीएस से अधिक मेडिकल शिक्षा ग्रहण करने पर डिग्रियों का नवीनीकरण कराना पड़ता है। इसके लिए उन्हें लंबी कवायद कर डीएमसी कार्यालय आना पड़ता है। उन्हें फार्म आदि की कई प्रकार की अन्य औपचारिकताएं पूरी करने में काफी समय खराब होता है। चूंकि डॉक्टर होने के चलते इनका समय काफी महत्वपूर्ण होता है।यही नहीं, 25 से 30 फीसद ऐसे डॉक्टर भी है जिन्होंने कई साल से अपनी डिग्रियों का पंजीकरण कराने में दिचचस्पी ही नहीं दिखाई है। डीएमसी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र(एनसीआर) में कोई भी एलोपैथ डॉक्टर तब तक प्रैक्टिस नहीं कर सकता है जब तक कि वह दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण न करा ले। इस कानून के तहत डीएमसी उसी डॉक्टर का पंजीकरण करती है, जिन्होंने मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से डिग्री हासिल की है। डीएमसी के रजिस्ट्रार डा. वाईके त्यागी ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत पंजीकरण कराने वाले डॉक्टर को एक हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा(राष्ट्रीयसहारा,दिल्ली,23.6.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।