मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

मध्यप्रदेशःपीईटी में पहले दिन चार हजार ने कराया रजिस्ट्रेशन

व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) में सफल छात्रों के लिए काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हो गई। प्रथम चरण में ट्यूशन फीस वेवर के छात्रों की काउंसिलिंग की जा रही है।
पहले दिन लगभग करीब चार हजार छात्रों ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए। जबकि, पीईटी में शामिल एक लाख छात्रों में से साठ हजार छात्रों ने अपनी दावेदारी जताई।
तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ये काउंसिलिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण में ट्यूशन फीस वेवर स्कीम के तहत काउंसिलिंग की जाएगी, जो 10 जुलाई तक चलेगी। जबकि,अन्य छात्रों की काउंसलिंग इसके बाद शुरू की जाएगी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीईटी के लिए आवेदन करते वक्त जिन छात्रों ने फार्म में ट्यूशन फीस वेवर स्कीम का विकल्प चुना था, वे छात्र तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.dtempcounselling.org पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद छात्र को रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। इस नंबर और अपने मूल दस्तावेज के साथ छात्र को विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनाए गए हेल्प सेंटर्स पर जाकर बताना होगा, जिसके बाद उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पीईटी का गणित
पीईटी में शामिल छात्र 01 लाखट्यूशन फीस वेवर स्कीम के दावेदार 60 हजारट्यूशन फीस वेवर स्कीम की सीटें 04 हजारस्कीम काउंसिलिंग कार्यक्रम 28 जून से 10 जुलाईप्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज 223सीटें 81 हजार
क्या है ट्यूशन फीस वेवर स्कीम
ट्यूशन फीस वेवर स्कीम के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में लगने वाली ट्यूशन फीस पूरी माफ हो जाती है। इसका लाभ उन छात्रों को दिया जाता है, जिनके परिजनों की सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम है।
पहले दिन लगभग तीन हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। काउंसिलिंग दो चरणों में पूरी होगी।""
आशीष डोंगरे,संचालक तकनीकी शिक्षा(दैनिक भास्कर,भोपाल,29.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।