मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2011

नोएडाःकोर्स के लिए छात्र कर रहे राजस्थान का रुख

राजस्थान में खुल रहे विश्र्वविद्यालयों से नॉलेज पार्क के कॉलेज संचालकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। वहां के विश्र्वविद्यालय नॉलेज पार्क में स्थित कॉलेजों की लगभग आधी फीस पर एमबीए व बीटेक करा रहे हैं। जिस कारण नॉलेज पार्क से छात्रों का रुझान घटने लगा है। कोर्स करने के लिए छात्र राजस्थान का रुख कर रहे हैं। बीटेक व एमबीए के कोर्स के प्रति छात्रों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए नॉलेज पार्क में नए-नए कॉलेज खुल गए। वर्तमान में लगभग तीन दर्जन संस्थानों में बीटेक व एमबीए की पढ़ाई होती है। लेकिन लगातार बढ़ती फीस की वजह से नॉलेज पार्क के संस्थानों से छात्रों का मोह भंग होता जा रहा है। नए शिक्षा केंद्र के रूप में छात्रों को राजस्थान अधिक रास आ रहा है। वहां पर वर्तमान में 36 निजी व सरकारी विश्र्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। नॉलेज पार्क में बीटेक व एमबीए कोर्स की फीस प्रति वर्ष नब्बे से एक लाख बीस हजार रुपये हैं। जबकि राजस्थान के विश्र्वविद्यालयों में इन कोर्सो की फीस तीस से 65 हजार रुपये के बीच है। फीस के भारी अंतर के कारण कोर्स करने के लिए छात्र राजस्थान का रुख कर रहे हैं। एक कॉलेज के डायरेक्टर का कहना है कि कॉलेज में प्रवेश चल रहा है। अभी तक गिनती के छात्रों ने प्रवेश लिया है। प्रवेश की जानकारी के लिए आने वाले छात्र फीस सुनकर चौक जा रहे हैं। वह राजस्थान के विश्र्वविद्यालयों की कम फीस का हवाला दे रहे हैं। फीस में भारी अंतर को देखते हुए छात्र वहां का रुख कर रहे हैं। छात्र अर्पित, रिया व सोनू का कहना है कि फीस में लगभग आधे का अंतर है। चार साल की फीस में लगभग दो से ढाई लाख रुपये का अंतर आ जाता है। नॉलेज पार्क के कॉलेज से कोर्स करने के बाद गिने चुने छात्रों को ही नौकरी मिली है। प्लेसमेंट के लिए छात्रों को अपने स्तर से प्रयास करना पड़ता है। फीस के भारी अंतर को देखते हुए राजस्थान के विश्र्वविद्यालयों में प्रवेश का प्रयास किया जा रहा है(दैनिक जागरण,ग्रेटर नोएडा,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।