मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2011

झारखंड इंजीनियरिंग में बोकारो का डंका

झारखंड इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा में बोकारो के छात्रों का दबदबा कायम है। इंजीनियरिंग में टॉप टेन छात्रों में प्रथम चार स्थानों पर बोकारो के छात्रों का कब्जा रहा। मेडिकल परीक्षा में भी बोकारो के छात्रों ने बेहतर रिजल्ट दिया है। इस वर्ष झारखंड इंजीनियरिंग व मेडिकल में बोकारो के 50 से अधिक छात्र सफल हुए हैं। इंजीनियरिंग में डीपीएस के छात्र तन्मय कुमार सिंह, अनंत पुष्कर तथा हर्षल प्रियदर्शी को राज्य में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला है।


वहीं पेंटाकोस्टल स्कूल की छात्रा प्रदिप्त मणि चौथे स्थान पर रहीं। डीपीएस के छात्र तन्मय कुमार सिंह आइआइटी, एआइइइइ समेत आधा दर्जन इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं अच्छे रैंक से पास कर चुके हैं। 12 वीं परीक्षा में भी उन्हें अच्छे अंक मिले थे। अनंत पुष्कर भी आइआइटी, एआइइइइ समेत इंजीनियरिंग की कई प्रवेश परीक्षाएं पास कर चुके हैं। उनका चयन इस वर्ष तर्की में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड के लिए हुआ है। मुंबई में होने वाले इंटरनेशल मैथ ओलंपियाड के लिए भारत से चार छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें पुष्कर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं हर्षल प्रियदर्शी तथा प्रदिप्त मणि भी मेधावी छात्र हैं।
(रामप्रवेश,हिंदुस्तान,बोकारो,22.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।