मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

डीटीयू : बीटेक में दाखिले के लिए कोर्स बदलने का मौका आज से

दिल्ली प्रौद्योगिकी विविद्यालय के बीटेक में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के तहत आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब विद्यार्थी बृहस्पतिवार से अपने कोर्स बदल सकते हैं। विद्यार्थियों के पास कोर्स बदलने का अवसर 29 जून तक रहेगा। विविद्यालय की बीटेक की 1218 सीटों के लिए ऑनलाइन 10, 827 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। विद्यार्थियों के पास कोर्स बदलने के लिए एक से पंद्रह विकल्प दिये गये है। जिसमें से किसी भी कोर्स में बदलने के लिए ऑनलाइन तरीके से कोर्स बदला जा सकेगा। यह सुविधा बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी। विविद्यालय के 15 बीटेक पाठय़क्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 15 जून तक चली थी। ऑनलाइन अपने कोर्स बदलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और इसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा। एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो ओपी वर्मा ने कहा कि एक बार पसंद बदलने के बाद विद्यार्थी दूसरी बार इसे बदल नहीं सकेंगे। इस कारण विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि एक बार कोर्स बदलने के बाद वे काफी सोच समझकर फैसले लें। दाखिला संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए विद्यार्थी विविद्यालय की हेल्पलाइन नंबरों 9716628179 व 8010424914 पर संपर्क कर सकते हैं। डीटीयू के ई-मेल पर भी सवाल पूछ सकते हैं। दाखिले की कुल सीटों में से 85 फीसद सीटें केवल दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं ,जबकि बाकी 15 फीसद सीटें दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं। विविद्यालय की पहली दाखिला सूची 5 जुलाई को जारी की जाएगी। सफल विद्यार्थी दाखिला सूची निकलने के बाद अपना दाखिला पत्र वेबसाइट से ही हासिल कर सकेंगे। दिल्ली के सामान्य वर्ग के सफल विद्यार्थियों को दाखिला सूची में नाम आने के बाद 6 और 7 जुलाई को विविद्यालय कैम्पस में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद 8 जुलाई को एससी-एसटी, ओबीसी, केएम और एसजी वर्ग के और 9 जुलाई को दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों को विविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। विकलांग और सैन्यकर्मी वर्ग के विद्यार्थियों को भी 9 जुलाई को विविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। पहली सूची के आधार पर दाखिला होने के बाद खाली बची सीटों की दूसरी सूची 15 जुलाई को जारी होगी(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।