मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जून 2011

यूपीःरिजल्ट नहीं निकला तो न हों परेशान

प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के मकसद से यूपीटीयू की ओर से इन दिनों डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। इस दौरान छात्रों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। यूजी कोर्स के लिए आवश्यक मार्कशीट और सर्टिफिकेट तो उपलब्ध हो जा रहे हैं, लेकिन पीजी कोर्सो के लिए छात्रों के सामने समस्याएं आ रही है। यहां तक कि चौ. चरण सिंह विवि के रिजल्ट भी घोषित नहीं हुए हैं। ऐसे में छात्र डॉक्यूमेंट के तहत न तो मार्कशीट और न ही सर्टिफिकेट जमा कर पा रहे हैं।
बीआइटी में चल रहे काउंसिलिंग सेंटर के को-ऑर्डिनेटर प्रो. एमएल सदाना ने बताया कि ऐसे छात्रों के लिए एमटीयू ने वैकल्पिक व्यवस्था भी की है। जिन छात्रों के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं उनके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त मुकर्रर की गई है, लेकिन इससे पहले आश्वासन दस्तावेज सौंपना होगा। उन्होंने अपनी अंडरटेकिंग के साथ ही अपने कालेज के प्रिंसिपल या विवि के विभागीय एचओडी से लिखवाना होगा कि छात्र अब तक के सभी सेमेस्टर उत्तीर्ण कर चुका है। इस आश्वासन पत्र के बाद ही छात्रों को राहत मिल पाएगी, अन्यथा नहीं। उन्होंने यह भी साफ किया कि 31 अगस्त तक अगर दस्तावेज जमा नहीं कराए गए तो उनका आवेदन रद्द माना जाएगा(दैनिक जागरण,मेरठ,25.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।