मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जून 2011

लखनऊ में खुला पहला कम्युनिटी कॉलेज

कम फीस में रोजगारपरक कोर्स करने की चाहत रखने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। राजधानी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि के पहले कम्युनिटी कॉलेज की शुरूआत हो चुकी है। शहर में इकबाल नारायण कम्युनिटी कॉलेज के रूप में इग्नू का पहला यह संस्थान है। कॉलेज में 45 रोजगारपरक कार्यक्रम संचालित होंगे। शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने प्रेसवार्ता के दौरान कोर्सो के बारे में जानकारी दी। कॉलेज के प्रोजेक्ट निदेशक मनमीत सिंह ने बताया कि कॉलेज में संचालित कोर्स तीन श्रेणियों सर्टीफिकेट, डिप्लोमा व एसोसिएट डिग्री के रूप में विभक्त होंगे। इग्नू ने कम्युनिटी कॉलेज की शुरूआत समय की मांग के अनुसार रोजगारपरक पाठ्यक्रम पढ़ाने के लिए की है। यह कोर्स विश्र्वविद्यालय में चलने वाले परांपरागत पाठ्यक्रमों से भिन्न होंगे। वर्षा जल संचयन, रिटेल मैनेजमेंट, सौर्य ऊर्जा व एनिमेशन जैसे कोर्स रोजगारपरक कोर्सो का संचालन इन कम्युनिटी कॉलेज में होगा। कम्युनिटी कॉलेजों का संचालन तो स्थानीय निकाय करेगा लेकिन नियंत्रण इग्नू का ही होगा। संस्थान के प्रोजेक्ट निदेशक ने कहा कि कम फीस में यह कोर्स करने के बाद कोई भी व्यक्ति बेहतर रोजगार पा सकते हैं। ज्ञापन तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश में करीब बीस हजार तदर्थ शिक्षक कई वर्षो से विनियमित होने की राह देख रहे हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,25.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।