मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

पश्चिम बंगालःआलिया विवि में मदरसा नाम जोड़ने पर विवाद गहराया

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नई सरकार द्वारा आलिया विश्वविद्यालय के साथ मदरसा जोड़े जाने पर सच्चर कमेटी के सदस्य अबु सालेह शरीफ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे गैरजरूरी बताते हुए मसले पर सरकार से जल्द बात करने को कहा है। बुधवार को महानगर के एक कार्यक्रम में मौजूद शरीफ संवाददाताओं से कुछ देर के लिए रुबरू हुए। राज्य में दो दलों की राजनीति में फंसा आलिया विश्वविद्यालय फिलहाल अपने नामकरण को लेकर सुर्खियों में है। तृणमूल की नई सरकार ने वाम शासन में मदरसे से विकसित किए गए आलिया विश्वविद्यालय के साथ मदरसा शब्द दोबारा जोड़ दिया है, जिससे नए सिरे से विवाद शुरू हो गया है। आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों का ही एक गुट लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किए हुए है, जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों का तर्क है कि जब आलिया को विवि बना दिया गया है तब फिर इसके नाम के मदरसा लिखने का कोई तुक नहीं है। वहीं सच्चर कमेटी के सदस्य अबु सालेह शरीफ द्वारा भी इस तर्क को सही साबित ठहराए जाने से आंदोलन को धार मिलने की संभावना है। शरीफ के मुताबिक सच्चर कमेटी का मानना है कि मुसलमानों के समग्र विकास के लिए सामाजिक और आर्थिक स्थितियों को अनुकूल बनाने की जरूरत है। किसी संस्था का इसमें सीमित योगदान है। किसी संस्था के साथ किसी शब्द को जोड़ने से अधिक जरूरी उसके वास्तविक विकास पर गंभीरता दिखाना है। आलिया विवि के दोबारा नामकरण के अगले दिन से ही इस पर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है। वामो के चेयरमैन विमान बोस ने भी सरकार से आलिया विवि में पठन पाठन के बिगड़ते माहौल पर चिंता जताई है(दैनिक जागरण,कोलकाता,16.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।