मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जून 2011

लखनऊ में हाल समाज कल्याण शिक्षण संस्थाओं काःएडमिशन हुए नहीं, कैसे होगी पहली से पढ़ाई

समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में संचालित आधा दर्जन शिक्षण संस्थाओं में भारी अव्यवस्थाओं के बीच एक जुलाई से नये सत्र की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि इन शिक्षण संस्थाओं में अभी तक खाली सीटों पर छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं की जा सकी है। मोहान रोड पर महात्मा ज्योतिबा राव स्वच्छकार राजकीय विद्यालय व राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में अभी तक नये छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी नहीं की जा सकी हैं। आलम है कि ज्योतिबा स्वच्छकार विद्यालय में अभी सिर्फ आवेदनपत्रों का वितरण का कार्य ही किया जा रहा हैं यहां पर प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई को होगी। इसी तरह आश्रम पद्धति बालिका इण्टर कालेज में कक्षा एक, नौ व ग्यारह की कक्षाओं में खाली सीटे नहीं भरी जा सकी है जबकि विभागीय अधिकारी इन शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई एक जुलाई से शुरू करा देने का दावा कर रहे हैं। इसी तरह का हाल विकलांग कल्याण विभाग की शिक्षण संस्थाओं स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित इण्टर कालेज बालक व बालिका तथा राजकीय विकलांग विद्यालय का है। इन शिक्षण संस्थाओं में भी प्रवेश परीक्षा पांच व आठ जुलाई को आयोजित की गयी है। ऐसे में नये शिक्षण सत्र की पढ़ाई आखिर कैसे शुरू होगी, इसका जवाब विभागीय अफसरों के पास नहीं है। इस बाबत जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी कहते हैं कि सभी शिक्षण संस्थाओं में एक जुलाई से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,29.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।