मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

झारखंड में तीन मॉडल कॉलेज खुलेंगे

मॉडल स्कूल की स्थापना के बाद अब बारी है मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने की। केंद्र की पहल से उत्साहित होकर मानव संसाधन विकास विभाग ने राज्य में तीन मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। प्रत्येक कॉलेजों की स्थापना पर आठ करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्र सरकार 2.67 करोड़ रुपए देगी। शेष रुपए राज्य सरकार खर्च करेगी।


केंद्र के निर्देश के मुताबिक अगर राज्य सरकार खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं होगी, तो वह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत भी इन कॉलेजों की स्थापना कर सकती है। 11 और जिलों में ऐसे ही कॉलेज खोले जाने हैं। हालांकि यहां पीपीपी आधार पर कॉलेज खोलने की बात चल रही है।

केंद्र सरकार ने शैक्षिक रूप से पिछड़े जिलों की पहचान के लिए सर्वे किया था। देश भर में ऐसे 374 जिलों की पहचान हुई। इनमें से झारखंड के भी 12 जिले शामिल हैं। यहां पर उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों की संख्या अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी कम है। इसी रिपोर्ट के आधार पर इन सभी जिलों में मॉडल डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय हुआ(दैनिक भास्कर,रांची,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।