मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

बिहारःएलएन मिश्रा संस्थान में चार नये कोर्स को मंजूरी

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में अगले सत्र से चार नये पाठय़क्रमों को शुरू किया जायेगा। इसमें तीन वर्षीय एमबीए (एक्जीक्यूटिव), दो वर्षीय एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार), दो वर्षीय एमबीए (फिनान्सियल मैनेजमेंट) व दो वर्षीय एमबीए (विपणन) की पढ़ाई प्रारंभ की जायेगी। अन्य सरकारी व निजी संस्थानों तथा कॉलेजों में भी वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन फॉर्म के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ रही है। पटना विविद्यालय में एमए के लिए शनिवार से फॉर्म मिलेंगे व पटना कॉलेज में बीसीए की प्रवेश परीक्षा 22 जून को व बीबीए व बीएमसी की प्रवेश परीक्षा 23 जून को होगी। एल एन मिश्रा संस्थान के कुलसचिव शंकर झा ने बताया कि राज्य सरकार से नये कोर्स की अनुमति मिल गई है। वर्त्तमान में इस संस्थान में तीन स्नातकोत्तर डिग्री पाठय़क्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, जिनमें दो वर्षीय एमबीए, दो वर्षीय एमएचआरएम व तीन वर्षीय एमसीए पाठय़क्रम चलाये जा रहे हैं। ये तीनों पाठय़क्रम राज्य सरकार, मगध विविद्यालय व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से अनुमोदित एवं मान्यता प्राप्त है। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने इसके लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है। संस्थान के निदेशक डॉ. कामेर मिश्र ने बताया कि अगले सत्र से इन पाठय़क्रमों की पढ़ाई आरंभ की जायेगी। इसके अतिरिक्त फॉर्म लेने के लिए छात्रों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। जून के अंतिम सप्ताह में कॉलेजों में कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। एक जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना विविद्यालय में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 जून निर्धारित है। जबकि मगध विविद्यालय के कॉलेजों में 30 जून तक फॉर्म भरे जाएंगे। एक जुलाई से दोनों ही विविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए कट ऑफ मार्क्‍स जल्द ही जारी कर दिये जाएंगे। पटना कॉलेज में बीए में तीन सौ सीटें हैं जबकि वीमेंस कॉलेज में बीए में 280 सीटें हैं। मगध महिला कॉलेज में बीए में तीन सौ सीट व बीएन कॉलेज में चार सौ सीटें हैं। बीएससी में साइंस कॉलेज में तीन सौ सीट व वीमेंस कॉलेज में 64 सीट, मगध महिला कॉलेज में तीन सौ सीट व बीएन कॉलेज में 175 सीटें उपलब्ध हैं। ये सारे कॉलेज राजधानी में छात्रों की पहली पसंद हैं। पटना व मगध विवि में नामांकन नहीं होने से छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि इसके बाद नालंदा ओपन विविद्यालय व इग्नू समेत राजधानी में मौजूद कई निजी संस्थानों में भी नामांकन के लिए राह खुली हैं। निजी संस्थानों में भी स्नातक व स्नातकोत्तर के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई(राष्ट्रीय सहारा,पटना,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।