मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

डीयू में एमएससी गणित की परीक्षा का मामलाःआउट ऑफ सिलेबस प्रश्न की जांच शुरू

डीयू के एमएससी (गणित) की इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं में आउट ऑफ सिलेबस पेपर आने के मामले में डीयू के गणित विभाग की ओर से जांच शुरू हो चुकी है। यदि जांच में प्रश्नपत्र को लेकर विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं, तो विद्यार्थियों को राहत देते हुए फिर से परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। फिलहाल जांच के बाद ही इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। मामले के अनुसार बीते 17 जून को 40 विद्यार्थियों ने एमएससी गणित की इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दी थी। जब परीक्षा में प्रश्नपत्र सामने आया तो परीक्षार्थियों ने देखा कि प्रश्नपत्र में पाठय़क्रम से जुड़े 17 टॉपिक्स में से केवल दो टॉपिक पर पूरा प्रश्नपत्र आधारित था। जिसके बाद विद्यार्थियों ने यह परीक्षा देने से इनकार कर दिया। परीक्षार्थियों ने इस संबंध में परीक्षा विभाग और गणित विभाग में संपर्क किया। साथ ही लिखित रुप से अपनी आपत्ति जताई। एनएसयूआई की छात्र नेता दीपिका देशवाल ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने उनसे संपर्क किया, जिसके बाद उन्होने परीक्षा विभाग से संपर्क कर विद्यार्थियों को न्याय दिलानेकी मांग की है। बताया जाता है कि प्रश्नपत्र आउट ऑफ पैटर्न था। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीके दास ने कहा कि विभाग के पास यह मामला आ चुका है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रश्नपत्र में किसी तरह का अन्याय होता दिख रहा होगा तो विद्यार्थियों के हित में फैसला लिया जा सकता है। सुश्री देशवाल ने कहा कि यह विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है, यदि उन्होने न्याय नहीं मिलता है, तो वे क्या करेंगे(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।