मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

मुजफ्फरपुरःप्रश्न पत्र कम आने से सैकड़ों छात्र एसएससी परीक्षा से वंचित

रविवार को सम्पन्न हुई एसएससी की परीक्षा में नगर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में कम प्रश्न पत्र आने और दर्जनों युवकों के परीक्षा से वंचित रह जाने की स्थिति में परीक्षार्थियों ने रविवार को जिला स्कूल, डीएन हाई स्कूल और एम एस के बी परीक्षा केन्द्र पर भारी हंगामा किया। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर हंगामा किये जाने के कारण अशांति और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर केन्द्राधीक्षक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दंगा नियंतण्रवाहन के साथ पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति शांत कराया। प्राप्त खबर के अनुसार एसएससी परीक्षा की प्रथम पाली में ही परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में कम प्रश्न पत्र आया जिसके कारण दर्जनों परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिला। जिन परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र मिला उनकी परीक्षा शुरू करा दी गई और प्रश्न पत्र के अभाव में दर्जनों परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। बताया गया है कि इस बात को लेकर वंचित परीक्षार्थी हंगामा पर उतर आये और घंटों बवाल करते रहे। वंचित छात्र परीक्षा रद्द करने व प्रश्न पत्र मंगाकर पुन: परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे। परीक्षार्थी अधिक और प्रश्न पत्र कम आने के कारण उत्पन्न बवाल और हंगामा की स्थिति नगर के एम एस के बी, जिला स्कूल और डीएन हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र पर बनी रही। परीक्षार्थियों के भड़के आक्रोश और हंगामा को लेकर परीक्षा केन्द्र पर उत्पन्न अशांति, भगदड़ और तनाव के मद्देनजर संबंधित थाना पुलिस को भीड़ पर बल प्रयोग करना पड़ा। इसी बीच वष्रा शुरू हो गई जिसके कारण हंगामा कर रहे परीक्षार्थी भाग खड़े हुए(राष्ट्रीय सहारा,मुजफ्फरपुर,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।