मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षाःहर जिले में फार्म पहुंचने पर परीक्षा तिथि की घोषणा

राज्य के सभी जिलों में शिक्षक पात्रता परीक्षा के फार्म पहुंचने के बाद ही परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी। राज्य के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने आज यहां जनता दरबार के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार विभाग किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हर जिले में अधिक से अधिक काउन्टर खोले जाने का भी निर्देश दिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। विभाग ने इस बार अनुमंडल स्तर भी काउन्टर खोलने को सभी जिले के पदाधिकारियों को कहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में प्रधान सचिव ने कहा कि मगध विविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन की राशि भेज दी है। वहां कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाने के कारण शिक्षक- कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। कुलपति नियुक्ति का अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है, इस कारण सरकार चाह कर भी इसका निदान नहीं निकाल पा रही है। सीबीएसई प्रकरण को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री और वे खुद सीबीएसई के चेयरमैन से कॉपी की फिर से जांच कराये जाने का अनुरोध कर चुके हैं। राज्य भर के डीईओ और आरडीडीई के स्थानान्तरण-पदस्थापन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वरीयता का इसमें खयाल रखा गया है। बिहार गीत को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में विभागीय सचिव ने कहा कि तीन गीतों का चयन हो चुका है और अंतिम निर्णय होना अभी बाकी है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।