मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

डीयूःविद्यार्थियों को अब ईसीए की आस

बारहवीं में प्रतिशत है 85- 86 और चाहते हैं दिल्ली विविद्यालय के नामचीन कॉलेजों में दाखिला। विविद्यालय के नॉर्थ कैम्पस के कॉलेजों में दाखिले का सपना लिए ऐसे विद्यार्थियों की नजर अब ईसीए कोटे से दाखिला लेने की है। विद्यार्थियों का कहना है कि सामान्य तरीके से तो उन्होंने अच्छे अंक होने के बावजूद दाखिला नहीं मिलेगा, इस कारण अब ईसीए के जरिए दाखिला लेंगे। उन्होंने कहा कि वे ईसीए के योग्य हैं और इसका प्रमाणपत्र उनके पास है। जिससे वे ईसीए कोटे से दाखिला लेंगे। हंसराज कॉलेज में इसी उम्मीद में शीना और याशिका घूमती नजर आई। शीना ने बताया कि उनका 12वीं में 86 प्रतिशत अंक है। शीना ने कहा कि वे बीकॉम में दाखिला चाहती हैं, लेकिन यहां बीकॉम में 95.75 फीसद कट ऑफ गई है। ऐसे में सामान्य वर्ग से दाखिला मिलना मुश्किल है। शीना ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने संगीत आदि के प्रमाणपत्र हासिल किए हैं, जिनका फायदा वे अब उठाएंगी। छात्रा याशिका ने बताया कि उनका 12वीं में 84.25 प्रतिशत अंक है, इस अंक के आधार पर आउट कैम्पस के कॉलेजों में तो दाखिला मिल सकता है, लेकिन वे नॉर्थ कैम्पस के कॉलेज में दाखिला चाह रही हैं और सामान्य वर्ग की कट ऑफ पर बीकॉम में दाखिला संभव नहीं है। इस कारण वे ईसीए के जरिए अब आवेदन करेंगी। छात्रा अंशु ने बताया कि उनका 88 प्रतिशत अंक है, लेकिन गणित न होने से उन्हें कॉमर्स में दाखिला नहीं मिल सका, इस कारण उन्होंने बीए प्रोग्राम में दाखिला लिया है। इसी प्रकार छात्रा सोनाक्षी ने बताया कि 91.25 फीसद अंक पर उन्हें रामजस कॉलेज में स्टेटिक्स ऑनर्स में दाखिला मिला है। छात्रा महिमा चौधरी ने बताया कि उनके 91 पर्सेट हैं और उन्होंने केट की परीक्षा दी, लेकिन उनका अंक 67 फीसद आया था और कट ऑफ 88 फीसद था, इस कारण हिन्दू कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाया लेकिन हंसराज में केट के बजाए कट ऑफ पर दाखिला हो रहा है(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।