मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

ऋषिकेशःस्वायत्त कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के फार्म सात तक जमा होंगे

राजकीय स्नातकोत्तर आटोनामस कालेज में बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई है। प्राचार्य डा. एसके डबराल ने बताया कि सेमेस्टर पण्राली के अंतर्गत परीक्षा में बैठने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं क्लास टेस्ट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अत: उन्हीं छात्रों को बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेना चाहिए जो लगातार कक्षाओं में उपस्थिति दे सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में सात जुलाई के बाद प्रवेश फार्म जमा नहीं किए जाएंगे। प्रवेश के लिए 9 जुलाई से साक्षात्कार होंगे। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश वरीयताक्रम से होंगे परन्तु बीए व बीकॉम में प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए इंटरमीडिएट में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा बीएससी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है। बताया कि उत्तराखंड के अनुसूचित जाति के प्रवेशार्थी को प्रमाण पत्र संलग्न करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उत्तराखंड के पिछड़ी जाति के छात्रों को जनवरी 2011 के बाद का प्रमाणपत्र संलग्न करने पर ही आरक्षण का लाभ मिलेगा(राष्ट्रीय सहारा,ऋषिकेश,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।