मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

दरभंगा में टीईटी : रिक्तियों की हो रही गणना

प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजन के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन पत्र पहली जुलाई से बिकेगा और 18 जुलाई से जमा लिया जायेगा। मगर अभ्यर्थियों से सबसे अधिक जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि दरभंगा जिले में किस कैटोगिरी में कितनी रिक्ति है। प्राथमिक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की संख्या तो कम है लेकिन बीएड डिग्री धारकों को चिंता सताये जा रही है कि उनके लिये कितनी सीट होगी। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय अभ्यर्थियों की इस चिंता से अवगत है और वह श्रेणी वार रिक्तियों की संख्या में लगा है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत छात्र शिक्षक अनुपात से रिक्तियों की जो संख्या बढ़ेगी वह अभ्यर्थियों को गदगद करने वाली होगी। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में चल रही रिक्ति की गणना के अनुसार सदर प्रखंड में सर्वाधिक शिक्षकों को नियोजन का अवसर मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि अभी रिक्तियों को अंतिम रूप तो नहीं दिया गया है लेकिन जो आंकड़े आ रहे हैं। उनके अनुसार सिंहवाड़ा में पंचायत शिक्षकों के दो सौ साठ पद होंगे। स्नातक विज्ञान पद पर 39 और स्नातक कला के 33 शिक्षकों के पद भी रिक्त है। स्वभाविक है कि स्नातक स्तर के पद अब प्रखंड शिक्षक में परिवर्तित होकर बीएड या स्नातक अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के नियोजन का मार्ग प्रशस्त करेंगे। दरभंगा सदर प्रखंड में पंचायत शिक्षकों के 147 पद सृजित होंगे। स्नातक विज्ञान में भी कम पद नहीं है। पच्चीस स्कूलों में इस पद पर कोई कार्यरत नहीं है। सुदूर प्रखंड किरतपुर के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियों की कोई कमी नहीं है। वहां डेढ़ सौ शिक्षकों का नियोजन होना है। हायाघाट प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में भी 96 पंचायत शिक्षकों के नियोजन की संभावना बन रही है। हनुमाननगर प्रखंड के बारे में कहा जा रहा है कि वहां पंचायत या प्रखंड में सबसे कम नियुक्ति होगी। बहरहाल अभी रिक्तियों को 30-1 के छात्र शिक्षक अनुपात में अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन शीघ्र ही अभ्यर्थियों को दरभंगा जिले की पूर्ण रिक्ति के विवरण का आंकड़ा मिल सकेगा(दैनिक जागरण,दरभंगा,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।