मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

डीयूःकैंपस की दूसरी लिस्ट भी पहली जैसी ही रहती है

पहली कट ऑफ लिस्ट से दाखिले के दूसरे दिन ही नार्थ कैंपस के कालेजों में 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। इस लिस्ट से दाखिले के लिए अभी दो दिन बाकी हैं। कॉमर्स के साथ-साथ इस बार साइंस के कोर्स की कट ऑफ में भी जबरदस्त उछाल आया है। दाखिले के लिए ज्यादा मारामारी नार्थ और साउथ कैंपस के कुछ नामी कालेजों में रहती है। इन जगहों पर पहली हो या दूसरी कट ऑफ में कोई भारी अंतर नहीं रहता है, लेकिन तीन दर्जन आउट ऑफ कैंपस के कालेजों में आखिरी लिस्ट तक दाखिले की पूरी गुंजाइश बनी रहती है। जहां कैंपस के कॉलेजों की पहली और आखिरी कट ऑफ लिस्ट में विषयवार सिर्फ दो से तीन फीसदी का ही अंतर देखने को मिलता है, वहीं आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों की आखिरी लिस्ट में पहली लिस्ट के मुकाबले पांच से दस प्रतिशत का अंतर देखने को मिलता है जिसके कारण अंत तक दाखिले की संभावना बरकरार रहती है(दैनिक जागरण,दिल्ली,18.6.11)।

1 टिप्पणी:

  1. कट ऑफ तो ऊपर जायेगा ही...हर मां-बाप इन्‍हीं कॉलेजों में अपने बच्‍चों को पढ़ाना चाहते हैं

    हंसी के फव्‍वारे में- हाय ये इम्‍तहान

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।