मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2011

मुंबईःस्टूडेंट्स को राहत, सरकारी स्कूलों में मिलेगा दाखिला

कल्याण-डोंबिवली के अनाधिकृत स्कूलों के विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला दिए जाने का आदेश केडीएमसी आयुक्त ने शिक्षण मंडल के प्रशासनिक अधिकारी को दिया है ।

कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत स्कूलों की सूची शिक्षण मंडल ने हाल ही में जारी की है। शिक्षण मंडल ने पालकों को हिदायत दी है कि अनाधिकृत स्कूलों में बच्चों को प्रवेश न दिलाएं, लेकिन सूची जारी होने से पहले ही 1000 से ज्यादा अभिभाव इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करा चुके थे। सूची जारी होने के बाद अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों परेशानी में आ गए थे।

शिक्षण मंडल की लेटलतीफी का खामियाजा विद्यार्थियों को न भुगतना पड़े, इसलिए कांग्रेसी नगरसेवक नवीन सिंह ने केडीएमसी आयुक्त रामनाथ सोनवणे से मिलकर इन बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला दिए जाने की मांग की। आयुक्त ने विद्यार्थियों के भविष्य के मदद्ेनजर शिक्षण मंडल अधिकारी को आदेश दिया कि अनाधिकृत स्कूलों में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिया जाए। आयुक्त ने अनाधिकृत स्कूलों के सामने अनिधिकृत विद्यालय का बोर्ड लगाने का आदेश भी दिया है।


कल्याण डोंबिवली के अनाधिकृत स्कूल 

1. श्रीमती वेणुबाई पावशे मराठी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कल्याण (पूर्व) 

2. छत्रपती शिक्षण मंडला का मराठी माध्यम प्राथमिक विद्यालय गणेश वाडी, कल्याण (पूर्व) 

3. सरस्वती इंग्लिश स्कूल , गायत्री धाम 

4. स्माल वंडर इंग्लिश स्कूल रामबाग़ कल्याण ( पश्चिम ) 

5. श्री गणेश बाल विकास मंदिर , अंग्रेजी माध्यम , डोंबिवली ( पश्चिम ) 

6. गणेश बाल विकास डोंबिवली ( पश्चिम ) 

7. जैकलिन इंग्लिश स्कूल डोंबिवली ( पश्चिम ) 

8. ज्ञानोदय इंग्लिश स्कूल डोंबिवली ( पश्चिम) 
(नवभारत टाइम्स,कल्याण,20.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।