मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

पटना विवि में बढ़ेंगी सीटें

पटना विविद्यालय के कॉलेजों में सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को मानव संसाधन विकास विभाग ने मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के तहत बीएन कॉलेज में 175 ,मगध महिला कॉलेज में 140, पटना वीमेंस कॉलेज में 107, पटना सायंस कॉलेज में 150, वाणिज्य महाविद्यालय में 50 और पटना कॉलेज में 100 सीटें बढ़ानी हैं। उच्च शिक्षा निदेशक सीताराम सिंह ने बुधवार को बताया कि उनकी मांग पर सरकार ने गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद यह निर्णय लिया है। मालूम हो कि पटना विविद्यालय में सीट घटाये जाने के मामले को लेकर छात्र व छात्र संगठन नाराज हो गये थे। उन्हें लग रहा था कि दाखिले को लेकर मारामारी होगी। इसको लेकर छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था। पटना विविद्यालय के कुलपति ने इस मसले को लेकर सरकार के पास सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने पहले ही छात्रों के आन्दोलन को देखते हुए यह घोषणा कर रखी थी कि प्रस्ताव आने पर वह विचार करेगी। छात्रों का कहना था कि सीट घटाये जाने के कारण पटना विविद्यालय के कॉलेजों में इस बार दाखिला आसान नहीं होगा। मालूम हो कि बीएन कॉलेज में पहले 731 सीटें थीं। सीट घटाने के बाद 556 सीटें बच गयी थी। इसी तरह मगध महिला कॉलेज में 575 सीटें थी। घटने के बाद 328 सीटें हो गयी थीं। इसी तरह पटना वीमेंस कॉलेज में 475 सीटें थी और घटने के बाद 364 सीटें रह गयीं थी। वही पटना सायंस कॉलेज में 450 सीट को घटाकर 300 ,वाणिज्य महाविद्यालय में 350 सीट को घटाकर 300 तथा पटना कॉलेज में 500 सीट को घटाकर 400 कर दिया गया था(राष्ट्रीय सहारा,पटना,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।