मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

बिहारःप्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजने का निर्देश

मानव संसाधन विकास विभाग ने राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति को गंभीरता से लिया है। उच्च शिक्षा निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने राज्य के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इसकी सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक ने पत्र में कहा है कि आरोप प्रमाणित होने पर संबंधित पदाधिकारियों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा है कि नवउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु की गयी प्रतिनियुक्ति को छोड़कर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अन्य विद्यालयों, कार्यालयों में शिक्षण कार्य या गैर शिक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति किये जाने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा विभागीय दिशा-निर्देश के प्रतिकूल अपने स्तर से किया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,16.6.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।