मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जून 2011

जमशेदपुरःरेलवे बोर्ड से खाली पदों को जल्द भरने की गुजारिश

रेलवे कर्मचारियों की बेहतरी के लिए की गई मांगों को अब तक पूरा नहीं किए जाने के खिलाफ रेलवे मेंस यूनियन ने शुक्रवार को टाटानगर में क्षेत्रीय प्रबंधक के दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। बाद में नौ सूत्रीय मांगों का रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विवेक सहाय को संबोधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए रेलवे मेंस यूनियन के उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। रेलवे में अब कोई पोस्ट सरेंडर नहीं होने दिया जाएगा। आउटसोर्सिग हुई तो यूनियन आंदोलन करेगा। उन्होंने मांग की कि सभी श्रेणियों के कैडर की पुनर्सरचना की जाए। एनॉमली कमेटी की सिफारिशें मानी जाएं। रेलवे में खाली पदों को भरा जाए और इसमें रेलवे कर्मचारियों के बेटों को प्राथमिकता दी जाए। ओवरटाइम भत्ता का भुगतान एक जनवरी 2006 से किया जाए। रनिंग भत्ता भी इसी तारीख से दिया जाए और किलोमीटर भत्ता भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर तवज्जो नहीं दिया गया तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे(दैनिक जागरण,जमशेदपुर,25.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।