मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

डीयू में दाखिले के बाद पीजी या फ्लैट? कौन सा ऑप्शन बेहतर

पीजी में मिलती है जीरो टेंशन

ज्यादा सेफ है पीजी : ज्यादातर पीजी नॉर्थ और साउथ कैंपस के आसपास बने होते हैं। स्टूडेंट्स एरिया होने की वजह से यहां का माहौल काफी सेफ होता है। इसके अलावा पीजी में आने-जाने के लिए टाइम लिमिट होती है। आपको रात में एक तय वक्त से पहले पीजी में वापस आना होता है। यहां बाहर के लोगों का आना मुमकिन नहीं होता है। इसलिए खासतौर पर लड़कियों के लिए तो यह काफी सेफ रहता है। इसके अलावा एक पीजी में काफी स्टूडेंट्स एक साथ रहते हैं जिससे माहौल और सेफ बन जाता है।

खाने-पीने की नो टेंशन : ज्यादातर पीजी वाले रहने के साथ खाने का भी ऑप्शन देते हैं। यहां हाइजीनिक और घर जैसा खाना मिलता है जिससे घर से दूर रह रहे स्टूडेंट्स को अपनी सेहत बिगड़ने का खतरा नहीं रहता है। आपको न तो बाहर जाकर खाने की जरूरत पड़ती और नहीं ही किचन का सामान जोड़ना पड़ता है। खाने का मेन्यू भी पूरे हफ्ते के लिए अलग होता है यानी हेल्दी खाने के साथ वैरायटी भी मिलती है।

जरूरत की सभी सुविधाएं : पीजी में आपको जरूरत की सभी सुविधाएं मिलती हैं। आपको अपने घर से कपड़ों के सिवा कुछ नहीं लाना पड़ता है। बेड , मेट्रेस , अलमारी , टीवी , फ्रिज जैसी सभी जरूरी सुविधाएं आपको यहां पीजी ओवर देता है। कई पीजी में एसी की फैसिलिटी भी होती है।

लेकिन नुकसान भी हैं


दोस्तों की नो एंट्री : पीजी में आप अपने दोस्तों को नहीं लेकर आ सकते। अगर कभी दोस्तों के साथ पाटीर् करने का प्लान है तो कोई दूसरी जगह ढूंढनी होगी। हालांकि अगर आपका कोई दोस्त बाहर से एक-दो दिन के लिए आता है तो पीजी ओनर से परमिशन लेकर उसे अपने साथ रोक सकते हैं। 

ज्यादा लोगों से होती है दिक्कत : किसी भी पीजी में 20 से लेकर 50 स्टूडेंट्स एक साथ रहते हैं। हर कमरे के लिए अलग वॉशरूम नहीं होता , शेयर करना पड़ता है। ऐसे में कई बार काफी दिक्कत हो जाती है। किसी-किसी पीजी में ज्यादा लोग होने की वजह से शोर-शराबा भी ज्यादा होता है जिससे पढ़ाई नहीं हो पाती। 

रेंटेंड रूम में मिलती है आजादी 

मस्ती अनलिमिटेड और प्राइवेसी भी : आज का यूथ फ्रीडम पसंद करता है। किराए पर कमरा या फ्लैट लेकर रहने वाले कभी भी अपने घर में आ जा सकते हैं। यह ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है जो प्राइवेसी पसंद करते हैं। किराए के कमरों और फ्लैट में रहने वाले स्टूडेंट्स जमकर मस्ती भी करते हैं। अक्सर उनके फ्लैट पाटीर् प्लेस में बदले नजर आते हैं। 

किफायती ऑप्शन है : अगर आपको किसी कमरे का किराया ज्यादा लगता है तो एक कमरे में दो या तीन दोस्त मिलकर भी रह सकते हैं। पीजी के उलट यहां आप सिर्फ अपने खास दोस्तों के ही रह सकते हैं। मिसाल के तौर पर अगर आप तीन रूम वाला एक फ्लैट 15 हजार में लेते हैं तो उसमें 5-7 दोस्त आराम से रह सकते हैं। 

सेफ्ल डिपेंडेंट बनते हैं बच्चे : किराए के फ्लैट में रहने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ पूरे घर की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है। ऐसे स्टूडेंट्स कई लोगों के डील करते है जिससे उनकी पर्सनैलिटी डिवेलप होती है और साथ ही दुनियादारी की समझ भी आती है। 

लेकिन दिक्कतें भी हैं 

सेफ्टी की टेंशन : किराए के कमरे या फ्लैट में रहना लड़कियों के लिए कई बार अनसेफ भी हो जाता है इसलिए जरूरी है कि फ्लैट लेने से पहले आसपास के माहौल को देख लें। किसी सोसायटी में फ्लैट लेना ज्यादा सेफ रहता है। लड़कों को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि घर में आने में दोस्त कैसे हैं ? 

जुटाना पड़ता है जरूरत का सामान : पीजी में आपको हर फैसिलिटी मिल जाती है लेकिन किराए के फ्लैट में जरूरत का हर सामान खुद जुटाना पड़ता है। बेड , अलमारी , टेबल , कुसीर् खरीदनी पड़ती हैं। इसके अलावा अगर घर में खाना बनाना है तो पूरी किचन जुटाना पड़ता है। ऐसे में अगर पढ़ाई के बीच में कमरा बदलना पड़ जाए तो काफी दिक्कत हो जाती है(खालिद अमीन,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,30.6.11)।

हर जेब को सूट करते गर्ल्स पीजी
गर्ल्स के लिए पीजी के काफी ऑप्शंस हैं। खासतौर पर नॉर्थ और साउथ कैंपस के पास तो आपको अपने बजट के हिसाब से काफी पीजी मिल जाएंगे। नेहा भाटिया बता रही हैं कुछ ऐसी ही पीजी के बारे में :


बंसल विला

लोकेशन : 2670, हडसन लेन , नॉर्थ कैंपस , जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास , दिल्ली- 110009

फोन नंबर : 9990706999

क्षमता : 50 मेंबर्स से ज्यादा

कमरे

नॉन-कूलर रूम्स (बिजली बिल अलग)

1 सीटर - 5100 रुपये

2 सीटर - 4300 रुपये

कूलर रूम्स (बिजली बिल अलग)

1 सीटर - 5600 रुपये

2 सीटर - 4800 रुपये

एसी रूम्स (बिजली और वाई फाई के साथ)

1 सीटर - 8000 रुपये

2 सीटर - 7000 रुपये

सुविधाएं

आरओ का पानी और वॉटर डिस्पेंसर।

24 घंटे पावर बैकअप।

वाईफाई।

फ्रिज , वाटर कूलर और गीजर की सुविधा।

पार्क फेसिंग।

खाना

चाय , कॉफी और मैगी बनाने के लिए किचन है।

25 रूपए प्रति मील के हिसाब से टिफन मंगवा सकते हैं।

सुरक्षा इंतेजाम

घर जैसा माहौल।

लड़कों नहीं आ सकते।

लड़कियों को दस बजे तक घर वापस आना जरूरी है नहीं तो पैरेंट्स को कॉल कर दी जाती है।

लड़कियों के रूम्स में किसी का भी जाना बैन है।

सिल्वर नेस्ट पीजी

लोकेशन : 9 ए , कमला नगर , सरदारां दी हट्टी के पास , दिल्ली-110007

फोन नंबर : 9310013035

क्षमता : 60 मेंबर्स।

2 सीटर एसी रूम्स : 8000 रुपये से 9000 रुपये तक।

2 सीटर कूलर रूम्स : 7000 रुपये से 7500 रुपये तक।

आरओ और वॉटर डिस्पेंसर।

मेडिकल सुविधाएं।

कपड़े धोने और प्रेस करवाने की सुविधा।

पावर बैकअप।

कॉलेज जाने के लिए कैब सुविधा है।

तीन वक्त का खाना और शाम को स्नैक्स दिए जाते हैं।

वेज और नॉन-वेज खाने का इंतजाम है।

हेल्दी फूड दिया जाता है।

बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फल और दूध दिया जाता है।

सुरक्षा

रात को 9 बजे तक बच्चोंे को घर वापिस आना जरूरी है।

पैरंट्स की परमिशन से ही देर तक बाहर रहने की इजाजत है।

पैरंट्स और दोस्तों से मिलने के लिए कॉमन रूम है।

पैरेंट्स और बच्चे , दोनों ही हमसे खुश रहते हैं क्योंकि बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है।

यश भवन

लोकेशन : 19/5 , शक्ति नगर , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल नं.-2 , दिल्ली-110007

फोन नंबर : 9899574968

एसी रूम्स

1 सीटर - 5500 रुपये

2 सीटर - 5000 रुपये

नॉन-कूलर रूम्स

1 सीटर - 4500 रुपये

2 सीटर - 3500 रुपये से 4500 रुपये तक

3 सीटर - 3500 रुपये

वाईफाई - 1000 रुपये में एक साल।

वॉटर कूलर और गीजर।

वाशिंग मशीन की सुविधा है।

3 वक्त खाने के लिए 2500 रुपये प्रति महीना देना होता है।

24 घंटे सुरक्षाकर्मी रहते हैं।

रात को 9 बजे तक बच्चों को घर वापिस आना होता है।

पैरेंट्स की पमिर्शन से ही देर से एंट्री करने की इजाजत है।

गेस्ट से मिलने के लिए कॉमन रूम्स हैं(नवभारत टाइम्स,दि्ल्ली,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।