मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

उत्तराखंडःग्राफिक एरा में बी-टेक काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू

ग्राफिक एरा डीम्ड व उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि में बी-टेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसिलिंग के पहले दिन 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने रिपोर्टिग की। इन छात्रों को एआईईईई की रैंक के आधार पर सीटों का आवंटन 27 जून को किया जाएगा। रविवार को ग्राफिक एरा विवि में बी-टेक एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ा। पहले चरण की काउंसिलिंग में रिपोर्टिग के लिए उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य, गुजरात, पंजाब, आन्घ्र प्रदेश, असम, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, मणिपुर, महाराष्ट्र, जेएंडके, हिमाचल तक से छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा पहुंचे हुए हैं। काउंसिलिंग को लेकर विवि द्वारा हाईटेक इंतजाम किया गया है। विवि के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान सीट के आवंटन और बची सीटों का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके चलते काउंसिलिंग की प्रतीक्षा करने वाले युवाओं और बाहर पंडाल में बैठे उनके अभिभावकों को पल-पल की पूरी जानकारी टीवी स्क्रीन के जरिए मिलती रहेगी। विवि ने सीटों के आवंटन की पूरी प्रक्रिया दिखाने के लिए खासतौर से टीवी स्क्रीन लगाए हैं। प्रो. घनशाला ने बताया कि डीम्ड विविद्यालय के प्रत्येक ट्रेड में 30 प्रतिशत सीट उत्तराखंड के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है, जबकि ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि में राज्यों के विद्यार्थियों को 66 प्रतिशत सीट आरक्षित होने के साथ ही फीस में 25 प्रतिशत की छूट देने की व्यवस्था की गई है। विवि के विशेष कार्याधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए 27 जून को प्रात छह से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन व रिपोर्टिग की जाएगी। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से सीटों का आवंटन शुरू होगा। काउंसिलिंग के जरिये डीम्ड विवि व उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के देहरादून व भीमताल कैम्पस के लिए भी सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा एनआरआई सीटों के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।