मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जून 2011

दाखिले में पिछड़ों का कोटा न भरने पर डीयू से जवाब तलब

केंद्र सरकार के दखल के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की समस्या बरकरार है। अब पिछड़े वर्ग के कोटे की सीटें होने के बावजूद छात्रों को दाखिला न मिलने का सवाल उठ खड़ा हुआ है। मामला केंद्र सरकार तक पहंुच गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने न सिर्फ जवाब तलब किया है, बल्कि समस्या का समाधान कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भी मांगी है। उच्च शिक्षण संस्थानों के दाखिले में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून होने के बाद भी उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में उसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस बाबत एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के मुताबिक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस बाबत जवाब तलब कर लिया है। बताते हैं कि चूंकि विश्वविद्यालय के कुलपति अवकाश पर हैं, लिहाजा मंत्रालय प्रो-वाइस चांसलर विवेक सुनेजा को चिट्ठी भेजकर शिकायतों को यथाशीघ्र दूर करने के साथ ही उसके लिए जिम्मेदारी तय करने और की गई कार्रवाई से मंत्रालय को जल्द से जल्द अवगत कराने को कहा है(दैनिक जागरण,दिल्ली,24.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।