मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

हरिद्वार व ऋषिकेश संस्कृत नगरी घोषित

शासन ने प्रदेश के दो गांवों भैन्तोली व किमोठा को संस्कृत ग्राम और हरिद्वार व ऋ षिकेश को संस्कृत नगरी घोषित किया है। राज्य में संस्कृत को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने के बाद सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गई थीं। पूर्व में कैबिनेट ने संस्कृत ग्राम व संस्कृत नगर बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। इस संबंध में शासन ने कार्रवाई करते हुए बागेर के ग्राम भैन्तोली व चमोली के ग्राम किमोठा को संस्कृत ग्राम घोषित कर दिया है। साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश को संस्कृत नगरी घोषित किया गया है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,18.6.11)।

2 टिप्‍पणियां:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।