मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2011

पटना:कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल में नामांकन शुरू

कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ पारा मेडिकल एण्ड पारा डेन्टल साइंसेज ने अपना दूसरा साल पूरा किया। इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष एसके मण्डल ने बताया कि यहां सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर, एक्सरे टेक्नीशियन, मेडिकल लेबोरेस्ट्री टेक्नोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट तथा ऑफथेलमिक असिस्टेंट में डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है। वर्ष 2011 के लिए यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। श्री मण्डल ने बताया कि पिछले वर्ष छात्रों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संचालित कराया, जिसमें पटना मेडिकल कॉलेज एवं देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षकों ने अपने मार्ग निर्देशन में पठन-पाठन कार्य सम्पन्न कराया। उन्होंने बताया कि यह संस्थान राज्य सरकार के स्वास्थ्य समिति को अपनी सेवाएं इस वर्ष अर्पित करेगा, जिसके अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति के संसाधनों का उपयोग राज्य के हित में करेगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर से यहां नर्सिग का एएनएम कोर्स भी चलाया जाएगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,19.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।