मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जून 2011

महाराष्ट्र हेल्थ ऐंड टेक्नोलॉजी-सीईटी का परिणाम

महाराष्ट्र हेल्थ ऐंड टेक्नोलॉजी-सीईटी का परिणाम बेहद रोचक रहा है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च द्वारा आयोजित इस परीक्षा के हेल्थ साइंस कोर्स में हालांकि, 2010 के मुकाबले इस बार 16,053 ज्यादा लोग बैठे थे, लेकिन पास करनेवालों की संख्या 2.47 कम हुई है।

. हेल्थ साइंसेज के 1,92,685 प्रत्याशियों में से केवल 23,147 (12.76 प्रतिशत )ही सफल। 2010 में 1.76 लाख बैठे और 26,905 (15.23 प्रतिशत) रहे कामयाब।

. मराठवाडा रीजन आया अव्वल,हेल्थ साइंसेज में 14.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल।

. इंजिनियरिंग में सामान्य वर्ग के 1,23,611 और आरक्षित वर्गों के 1,30,597 हुए पास।


. सर्वोच्च अंक (199) पुणे के स्टूडेंट को। 
. मुंबई का सर्वोच्च 198 अंक। 

. एमबीबीएस, बीई, फार्मेसी, वेटरिनरी साइंसेज, आर्किटेक्चर और पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए हुई परीक्षा(नवभारत टाइम्स,मुंबई,15.6.11) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।