मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

पंजाबःईटीटी अध्यापकों ने कहा,भर्ती प्रक्रिया को लटकाना सरकार की एक साजिश का हिस्सा

बेरोजगार ईटीटी अध्यापक फ्रंट की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को स्टेट गुरुद्वारा कपूरथला में जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मंगूपुर के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि वह भरती प्रक्रिया को लटकाने की खातिर इसको कानूनी दांव पेचों में उलझाना चाहती है। यह सब सरकार की एक साजिश का हिस्सा है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बेरोजगार अध्यापकों के सरकार से हुए समझौते के तहत 26 अप्रैल को ईटीटी पोस्टों की भरती का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके खिलाफ जाकर कुछ शरारती तत्वों की ओर से पंजाब तथा हरियाणा हाईकोर्ट में एक रिट पिटीशन दाखिल की गई है। इस कारण भरती प्रक्रिया के लटकने के आसार पैदा हो गए हैं।
इस मौके स्टेट कमेटी सदस्य वरिंदर सिंह टिब्बा ने घोषणा की कि यदि विज्ञापन में कोई भी शर्त बदलने की कोशिश की गई तो बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों की ओर से इसका डटकर विरोध किया जाएगा(अमर उजाला,कपूरथला,16.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।