मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

मिरांडा और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में फुल स्पीड में एडमिशन

डीयू में दाखिले की दौड़ इतनी तेज है कि एसआरसीसी में दूसरे दिन ही क्षमता से 126 अधिक छात्र दाखिला ले चुके हैं। लेकिन कालेज प्रशासन चाह कर भी हाउसफुल का बोर्ड नहीं लगा सकता है, क्योंकि डीयू के नियमानुसार पहली लिस्ट में दिए गए चार दिन में जितने बच्चे आएंगे, सभी का दाखिला लेना है। लिहाजा अभी भी एसआरसीसी में दाखिले बंद नहीं होंगे। यहां पर बीकॉम ऑनर्स में सीटों की संख्या 252 है और 378 दाखिले हो चुके हैं। बीए इकॉनोमिक्स आनर्स में सीटों की संख्या 62 है, लेकिन दाखिले 67 छात्रों के हो गए हैं। वहीं नार्थ कैंपस के कालेजों किरोड़ीमल, हिन्दू कालेज, रामजस, हंसराज, दौलत राम, मिरांडा हाउस, खालसा कालेजों में साइंस और कॉमर्स मिलाकर दाखिलों की संख्या 50 फीसदी को पार कर गया है। एसआरसीसी के प्रिंसिपल डॉ. पीसी जैन ने कहा कि डीयू के नियम के अनुसार पहली लिस्ट के आधार पर दो दिन आगे शनिवार और सोमवार को भी अगर बच्चे उनके कट ऑफ को लेकर आएंगे तो वे उन्हें भी दाखिला देंगे। क्षमता से सवा सौ अधिक दाखिले दिए जा चुके हैं। किरोड़ीमल कालेज के प्रिंसिपल भीम सेन ने बताया कि उनके यहां सभी विषयों में कुल 470 छात्रों के दाखिले हो गए हैं। फिजिक्स, केमेस्ट्री, बीए प्रोग्राम और बीएससी गणित आनर्स में दाखिले सीटों की संख्या के हिसाब से पूरे हो गए हैं लेकिन अभी दो दिन में और जितने बच्चे आएंगे, सभी के दाखिले होंगे। साउथ कैंपस में छात्राओं के पसंदीदा कालेज गार्गी और वेंकेटेश्वर कालेज में दाखिले का आंकड़ा 50 फीसदी से पार ही रहा। वहीं साउथ कैंपस के ही मोती लाल नेहरू कालेज, रामलाल आनंद कालेज, एआरएसडी में दाखिले की रफ्तार कुछ धीमी रही। नार्थ कैंपस के कालेजों में जहां दूसरे दिन 50 फीसदी तक दाखिले पूरे भी हो गए, वहीं आउट ऑफ कैंपस के कालेजों दीनदयाल उपाध्याय कालेज, माता सुंदरी आदि में 30 फीसदी तक दाखिले हुए। जिस तरह से कैंपस के कालेजों में पहली लिस्ट के दूसरे ही दिन 50 फीसदी दाखिले हो गए हैं, उससे तो यही लगता है कि आगे के दो दिनों में कहीं सीट फुल होने के बाद भी कालेजों को दाखिले लेने होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो कैंपस के कालेजों में नामांकन करवाने वालों की भीड़ अत्यधिक होने से यह साफ है बीकॉम, बीकॉम आनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स जैसे कोर्स में दूसरे कट ऑफ लिस्ट की गुंजाइश ही न हो(दैनिक जागरण,दिल्ली,18.6.11)।

राष्ट्रीय सहारा की रिपोर्टः
दिल्ली विविद्यालय के टॉप कॉलेजों में शुमार श्रीराम कॉलेज में ऑफ कॉमर्स और मिरांडा हाउस में एडमिशन फुल स्पीड में हो रहा है। दाखिला प्रक्रिया के दूसरे ही दिन एसआरसीसी कॉलेज में सामान्य वर्ग के दाखिले में हाउसफुल की स्थिति हो गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीसी जैन ने बताया कि कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में सामान्य वर्ग की 252 सीटें हैं, जिसमें शुक्रवार को 378 दाखिले हो गए। इसी प्रकार यह स्थिति अर्थशास्त्र ऑनर्स पाठय़क्रम के दाखिले में भी दिखी। डॉ. जैन ने बताया कि कॉलेज में इस कोर्स में सामान्य वर्ग की 62 सीटें हैं, जिसमें 67 दाखिले हो गए हैं। कॉलेज में तेजी से भर रही सीटों के बाद कॉलेज की दूसरी कट ऑफ सूची आने की उम्मीद नहीं है। इसी प्रकार छात्राओं के मिरांडा हाउस कॉलेज में पहली कट ऑफ के बाद दाखिले के दूसरे दिन कुल 986 सीटों में से 751 सीटों में दाखिले हो गए हैं। इसी प्रकार किरोड़ीमल कॉलेज की 1338 सीटों में से 500 सीटों पर दाखिला हो गया है। आईपी कॉलेज में कुल 800 सीटों में से 361 पर दाखिले हो गए। नार्थ कैम्पस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जसविन्दर सिंह ने बताया कि कॉलेज की 780 सीटों में से 275 सीटें भर गई हैं। मोतीलाल नेहरु कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीके शर्मा ने बताया कि कॉलेज के प्रथम वर्ष की कुल 678 सीटों में से दूसरे दिन 100 सीटों पर दाखिले हो गए हैं। सत्यवती कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शम्सुल इस्लाम ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के दूसरे दिन कॉलेज में बीए में 36, बीकॉम में 20, बीकॉम ऑनर्स में 24, अंग्रेजी ऑनर्स में 6, हिन्दी ऑनर्स में 5, संस्कृत ऑनर्स में 2, गणित ऑनर्स में 12, अर्थशास्त्र ऑनर्स में 15, इतिहास ऑनर्स में 10 और राजनीति शास्त्र 17 दाखिले हुए हैं। हिन्दू कॉलेज में 744 सीटों में से 493 और वेंकटेर कॉलेज में 1090 सीटों में 425 सीटों पर दाखिले हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।