मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

यूपीःसहायता प्राप्त स्कूलों को भी अब मिल सकेगा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का लाभ

राजकीय विद्यालयों के साथ ही अब सहायता प्राप्त विद्यालयों को भी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का लाभ प्राप्त हो सकेगा। सहायता प्राप्त विद्यालयों में इस अभियान को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश की गयी है। माध्यमिक शिक्षक संघ की गोष्ठी में यह जानकारी देते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा संजय मोहन ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यूपी बोर्ड में हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होने से सुधार अवश्य हुआ है लेकिन एलटी ग्रेड की शिक्षिकाओं की भर्ती में मात्र दस फीसद लड़कियां ही यूपी बोर्ड की चुनी गयीं है। बाकी सभी अन्य बोडरे से चुनी गयी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिएविद्यालयों से कह दिया गया है लेकिन ऐसी स्थिति में विद्यालय के संचालन में दिक्कतें उपत्पन्न होंगी। इस आर्थिक दिक्कत को दूर करने के लिए शासनस्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।